{"_id":"6924cb2379776b21f70df1ce","slug":"thieves-stole-jewellery-and-cash-from-two-houses-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-149554-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: दो घरों चोरों ने जेवर और नकदी उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: दो घरों चोरों ने जेवर और नकदी उड़ाए
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरयासुजान। क्षेत्र के मठियां श्रीराम गांव में रविवार के रात चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी और दो घरों में चोरी का प्रयास के घटना को अंजाम दिया है। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक की टीम ने मौके पर जांच कर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी गई। मठिया श्रीराम निवासी प्रभुनाथ पांडेय, अमरेंद्र कुमार मिश्र, रूदल ठाकुर और तारकेश्वर तिवारी के घर चोरी हो गई।
सोमवार की सुबह खेत में बिखरे पड़े बाक्स को देख लोगों का शक हुआ तो पता चला उक्त घरों से सामानों की चोरी की गई है। एक एक कर सभी लोगों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पीड़ित अमरेंद्र कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि स्टील के चार बाक्स, अटैची में रखा जेवरात ,कपड़ा व नकद पांच हजार रुपये के साथ कुछ डाकुमेंट चोरों ने चोरी कर लिया गया।
प्रभुनाथ पांडेय ने तहरीर सौपकर बताया कि कुछ गहने और एक लाख सात हजार रूपये की चोरी छत के रास्ते घर में दाखिल होकर किया गया है। अन्य दो लोगों अभी तहरीर देने की बात कह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करते हुए बिखरे पडें सामानों को हाथ लगाने से मना कर दिया। थोड़ी देर बाद फारेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।
इस संबंध में एसओ तरयासुजान धनवीर सिंह ने बताया कि दो घरों में चोरी की घटना हुई हैं और दो घरों में चोरी का प्रयास किया गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
सोमवार की सुबह खेत में बिखरे पड़े बाक्स को देख लोगों का शक हुआ तो पता चला उक्त घरों से सामानों की चोरी की गई है। एक एक कर सभी लोगों ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। पीड़ित अमरेंद्र कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि स्टील के चार बाक्स, अटैची में रखा जेवरात ,कपड़ा व नकद पांच हजार रुपये के साथ कुछ डाकुमेंट चोरों ने चोरी कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभुनाथ पांडेय ने तहरीर सौपकर बताया कि कुछ गहने और एक लाख सात हजार रूपये की चोरी छत के रास्ते घर में दाखिल होकर किया गया है। अन्य दो लोगों अभी तहरीर देने की बात कह रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज करते हुए बिखरे पडें सामानों को हाथ लगाने से मना कर दिया। थोड़ी देर बाद फारेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।
इस संबंध में एसओ तरयासुजान धनवीर सिंह ने बताया कि दो घरों में चोरी की घटना हुई हैं और दो घरों में चोरी का प्रयास किया गया है। मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।