{"_id":"6924cb2b00317b83f4034bbe","slug":"bike-rider-injured-after-colliding-with-divider-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-149565-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमगढ़। तरयासुजान के बहादुरपुर पुलिस चौकी के निकट सोमवार को 6 बजे सलेमगढ़ से वापस लौट रहे युवक की बाइक डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस चौकी से सिपाहियों ने उसे उठाकर प्राथमिक इलाज कराकर सीएचसी भेजवाया।
लखनऊ के इंदिरा नगर के निवासी 28 वर्षीय युवक रंजीत कुमार बिहार के बथना कुट्टी में शादी समारोह में शामिल होने आया था। वहां से लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को सहारा देकर उठाया और टोल प्लाजा सलेमगढ़ से एंबुलेंस बुलाकर ईलाज के सीएचसी भेजवाया। बताया कि युवक बिहार के बथनाकुट्टी गांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में तीन पूर्व आकर रुका था। जो सांयकाल सलेमगढ़ बाजार घुमने के बाद वापस लौट रहा था। बहादुरपुर चौकी प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज तमकुहीराज सीएचसी में चल रहा है।
Trending Videos
लखनऊ के इंदिरा नगर के निवासी 28 वर्षीय युवक रंजीत कुमार बिहार के बथना कुट्टी में शादी समारोह में शामिल होने आया था। वहां से लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को सहारा देकर उठाया और टोल प्लाजा सलेमगढ़ से एंबुलेंस बुलाकर ईलाज के सीएचसी भेजवाया। बताया कि युवक बिहार के बथनाकुट्टी गांव में अपने रिश्तेदार के घर शादी के कार्यक्रम में तीन पूर्व आकर रुका था। जो सांयकाल सलेमगढ़ बाजार घुमने के बाद वापस लौट रहा था। बहादुरपुर चौकी प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह ने बताया कि घायल युवक का इलाज तमकुहीराज सीएचसी में चल रहा है।