{"_id":"6924cb9b9e4235d7c3034984","slug":"the-ear-splitting-noise-of-dj-is-making-people-sick-during-weddings-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-149524-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: सहालग में बीमार कर रहा कानफोड़ू डीजे का शोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: सहालग में बीमार कर रहा कानफोड़ू डीजे का शोर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। सहालग का समय चल रहा है। बरात में कानफोड़ू डीजे के शोर से लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी हृदय रोग के मरीजों को हो रही है। डीजे के शोर से होटल और विवाह भवन के आसपास रहने वाले लोगों को तो रात में नींद नहीं पूरी हो रही है। वहीं शादी-विवाह में डीजे मारपीट का भी कारण बन रहा है। तेज आवाज के चलते आसपास के घरों में भी कंपन हो रहा है।
गाइड लाइन के अनुसार 45 डेसिबल से ज्यादा डीजे नहीं बजाया जा सकता है, लेकिन संचालक 200 डेसिबल तक डीजे बजा रहे हैं। इसके शोर से कान की समस्या उत्पन्न हो रही है। मेडिकल कॉलेज के के ईएनटी विभाग में प्रतिदिन आठ से 10 मरीज कान की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं, जिन्हें सुनने में दिक्कत आ रही है और कान से पानी भी आ रहा है।
सहालग में डीजे का चलन बढ़ गया है। लोगों को अंदाजा नहीं है कि जो रकम डीजे पर खर्च कर रहे हैं, वही डीजे बीमारी के साथ जेब भी खाली कर रहा है। बरात ले जाते समय द्वारपूजा तक वाहनों पर बड़े-बड़े डीजे बॉक्स रखकर तेज ध्वनि में बजाया जा रहा है। साथ ही मैरिज हाल में देर रात तक डीजे बजाए जा रहे हैं, जिसके शोर के चलते आसपास रहने वाले लोग ही नहीं बराती और घराती भी परेशान हैं।
शहर में रहने वाले लोग डीजे के शोर के चलते ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। बीते रविवार की शाम को रामकोला रोड के पास कुछ युवकों बरात में डांस कर रहे थे। उन्होंने डीजे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने के लिए कहा तो वह नहीं बजाया, जिसके बाद वहां पर युवकों ने डीजे संचालक के साथ विवाद कर दी, लेकिन कुछ लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
Trending Videos
गाइड लाइन के अनुसार 45 डेसिबल से ज्यादा डीजे नहीं बजाया जा सकता है, लेकिन संचालक 200 डेसिबल तक डीजे बजा रहे हैं। इसके शोर से कान की समस्या उत्पन्न हो रही है। मेडिकल कॉलेज के के ईएनटी विभाग में प्रतिदिन आठ से 10 मरीज कान की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं, जिन्हें सुनने में दिक्कत आ रही है और कान से पानी भी आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहालग में डीजे का चलन बढ़ गया है। लोगों को अंदाजा नहीं है कि जो रकम डीजे पर खर्च कर रहे हैं, वही डीजे बीमारी के साथ जेब भी खाली कर रहा है। बरात ले जाते समय द्वारपूजा तक वाहनों पर बड़े-बड़े डीजे बॉक्स रखकर तेज ध्वनि में बजाया जा रहा है। साथ ही मैरिज हाल में देर रात तक डीजे बजाए जा रहे हैं, जिसके शोर के चलते आसपास रहने वाले लोग ही नहीं बराती और घराती भी परेशान हैं।
शहर में रहने वाले लोग डीजे के शोर के चलते ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। बीते रविवार की शाम को रामकोला रोड के पास कुछ युवकों बरात में डांस कर रहे थे। उन्होंने डीजे संचालक को तेज आवाज में डीजे बजाने के लिए कहा तो वह नहीं बजाया, जिसके बाद वहां पर युवकों ने डीजे संचालक के साथ विवाद कर दी, लेकिन कुछ लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।