सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   ewellery worth more than Rs 20 lakh snatched from an employee of Hallmarking Centre, Hindi Bazaar, Gorakhpur

Gorakhpur News: हाॅलमार्किंग सेंटर के कर्मचारी से सोने की छिनौती, लाखों रुपये के थे जेवर

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Thu, 08 May 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन
सार

 बुधवार को दुकानदारों के बुलाने पर सेंटर का कर्मी समीर कुशवाहा जेवर लेने गया था। उसने सबसे पहले हरिवंश गली के सराफा दुकानदार दीपक वर्मा से जेवर लिए, जिसका वजन 92.350 ग्राम था।
इसके बाद चौधरी गली पहुंचकर दुकानदार शिवेष गोयल से जेवर लिया, जिसका वजन 71.250 ग्राम था। इसके बाद नंदकिशोर वर्मा से जेवर लिया, जिसका वजन 93.280 ग्राम था।

ewellery worth more than Rs 20 lakh snatched from an employee of Hallmarking Centre, Hindi Bazaar, Gorakhpur
बैग छीनकर भागे
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

 शहर के जीके टावर सराफा भवन के सामने स्थित हाॅलमार्किंग सेंटर के कर्मी से बुधवार को दिनदहाड़े 256.880 ग्राम सोने के जेवर (कीमत करीब 25 लाख) बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट लिए। घटना बसंतपुर मछली गली के समीप हुई। कर्मी हालमार्किंग के लिए तीन दुकानों से गहने एकत्रित कर सेंटर पर लौट रहा था।
Trending Videos


इसी दौरान पहुंचे बदमाशाें ने धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया और जेवर का झोला लेकर भाग निकले। सूचना पर राजघाट पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में राजकुमार वर्मा ने कहा कि जीके टावर सराफा भवन के सामने उनका सूरज हाॅलमार्किंग नाम से सेंटर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यहां जेवरों पर हाल मार्किंग का कार्य होता है। हाॅलमार्किंग के लिए दुकानदारों से सामान (जेवर) कर्मी के माध्यम से एकत्रित किया जाता है। बुधवार को दुकानदारों के बुलाने पर सेंटर का कर्मी समीर कुशवाहा जेवर लेने गया था। उसने सबसे पहले हरिवंश गली के सराफा दुकानदार दीपक वर्मा से जेवर लिए, जिसका वजन 92.350 ग्राम था।

इसके बाद चौधरी गली पहुंचकर दुकानदार शिवेष गोयल से जेवर लिया, जिसका वजन 71.250 ग्राम था। इसके बाद नंदकिशोर वर्मा से जेवर लिया, जिसका वजन 93.280 ग्राम था। तीनों से लिए गए जेवर का कुल वजन कुल 256.880 ग्राम के करीब था। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आसपास है।

समीर कुशवाहा जेवर लेकर बसंतपुर चौकी मछली गली से निकला ही था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। अभी वह कुछ समझ पाता, इतने में उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके हाथ से जेवर का झोले लेकर भाग निकले।

उसने चिल्लाते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार भाग निकले। सराफा कारोबारी राजकुमार ने समीर के साथ राजघाट थाने पहुंच पुलिस को तहरीर दी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

पैदल जा रहे युवक ने दिया धक्का, झोला छीनकर बाइक सवारों संग भाग निकला
पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। वहां एक युवक पैदल चल रहा है। जैसे ही आभूषण लिए समीर उसके बगल से गुजरता है, पैदल चल रहा युवक समीर को धक्का देते हुए हाथ से झोला छीनकर भागने लगता है।

यह सब कुछ इतना अप्रत्याशित है कि समीर कुशवाहा कुछ समझ ही नहीं पाता है। तब तक वह शोर मचाता है, झोला लेकर भागा युवक कुछ दूर आगे जाने पर एक बाइक पर बैठे दो बदमाशों के साथ भाग निकलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed