{"_id":"62ce6c8209f37f2c657c5fa8","slug":"ex-husband-put-objectionable-photo-on-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर पूर्व पति ने डाली आपत्तिजनक फोटो, पुलिस केस दर्ज कर शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सोशल मीडिया पर पूर्व पति ने डाली आपत्तिजनक फोटो, पुलिस केस दर्ज कर शुरू की जांच
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 13 Jul 2022 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला के मुताबिक, चार माह पहले परिचितों ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर किसी ने पोस्ट की है। जिस पर परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर के साथ ही सभी लोगों के गलत कार्य में लिप्त होने की बात लिखी गई थी।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति से तलाक ले चुकी महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है कि तलाक के बाद पूर्व पति उसे बदनाम करने की हरकत कर रहा है। उसने धमकी भी दी है। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी 11 साल पहले कोतवाली क्षेत्र के युवक से हुई थी, जो नशे का आदी है। नशे में प्रताड़ित करता था, जिस वजह से तलाक हो गया।
महिला के मुताबिक, चार माह पहले परिचितों ने बताया कि फेसबुक व इंस्टाग्राम पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर किसी ने पोस्ट की है। जिस पर परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर के साथ ही सभी लोगों के गलत कार्य में लिप्त होने की बात लिखी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छानबीन करने पर पता चला कि परिवार को बदनाम करने के लिए पूर्व पति ने फोटो पोस्ट किया है। पूछने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।