{"_id":"69235b560d757a33e90da397","slug":"fci-new-and-bhathat-power-plants-will-be-connected-to-each-other-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1143732-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आपस में जुड़ेंगे एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आपस में जुड़ेंगे एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर
विज्ञापन
विज्ञापन
-पांच करोड़ से लगेगा ओवरहेड तार, लगभग 2.5 लाख को मिलेगी निर्बाध बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इससे लगभग 2.5 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। इसे ओवरहेड तार के जरिये आपस में जोड़ने की तैयारी शुरू की जा रही है।
इस कार्य पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इसके बाद एफसीआई ओल्ड, एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर के आपस में जुड़ने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 14 उपकेंद्रों को बिजली देने में सुविधा होगी।
बता दें कि एफसीआई ओल्ड और एफसीआई न्यू पहले ही जुड़े हैं। ऐसे में तीनों बिजलीघर आपस में जुड़ जाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे को बिजली का आदान-प्रदान कर सकेंगे। दोनों बिजलीघरों के जुड़ जाने के बाद 14 उपकेंद्रों को निर्बाध व पर्याप्त बिजली मिलेगी। साथ ही फाल्ट आने पर दूसरे बिजलीघर से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
ट्रांसमिशन इकाई के अधिशासी अभियंता अखिलेश यादव ने बताया कि दोनों बिजलीघरों के जुड़ जाने के बाद बिजलीघरों से जुड़े उपकेंद्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इससे लगभग 2.5 लाख लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। इसे ओवरहेड तार के जरिये आपस में जोड़ने की तैयारी शुरू की जा रही है।
इस कार्य पर पांच करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इसके बाद एफसीआई ओल्ड, एफसीआई न्यू और भटहट बिजलीघर के आपस में जुड़ने से शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 14 उपकेंद्रों को बिजली देने में सुविधा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि एफसीआई ओल्ड और एफसीआई न्यू पहले ही जुड़े हैं। ऐसे में तीनों बिजलीघर आपस में जुड़ जाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे को बिजली का आदान-प्रदान कर सकेंगे। दोनों बिजलीघरों के जुड़ जाने के बाद 14 उपकेंद्रों को निर्बाध व पर्याप्त बिजली मिलेगी। साथ ही फाल्ट आने पर दूसरे बिजलीघर से आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
ट्रांसमिशन इकाई के अधिशासी अभियंता अखिलेश यादव ने बताया कि दोनों बिजलीघरों के जुड़ जाने के बाद बिजलीघरों से जुड़े उपकेंद्रों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।