{"_id":"69541e230d8ca0d4df0f15d7","slug":"five-accused-including-a-juvenile-offender-have-been-arrested-a-pistol-a-country-made-gun-and-a-motorcycle-were-recovered-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1181330-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सुधीर हत्याकांड पर्दाफाश: 1 बाल अपचारी संग 5 आरोपी गिरफ्तार; तमंचा-बाइक बरामद, सोशल मीडिया स्टेटस ने ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सुधीर हत्याकांड पर्दाफाश: 1 बाल अपचारी संग 5 आरोपी गिरफ्तार; तमंचा-बाइक बरामद, सोशल मीडिया स्टेटस ने ले ली जान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार
तीन मुख्य आरोपी दयानंद ऋतिक और उदय को पुलिस टीम ने सोमवार रात करीब 1:30 बजे कोनी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि दीपक और बाल अपचारी को सुभाषनगर से बुधवार सुबह 9:05 बजे पकड़ा गया। विवेचना में सामने आया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टैटस डालने से क्षुब्ध होकर हत्या की साजिश दीपक के घर रची थी।
पिपराइच छात्र सुधीर हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर उर्फ भोला की गोली मारकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। 26 दिसंबर को हुई घटना के बाद स्वाट, एंटीथैफ्ट और पिपराइच पुलिस की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम पिस्टल, एक तमंचा और वारदात के बाद भागने में इस्तेमाल की गई बरामद कर ली गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल हैं। एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दयानंद उर्फ छोटू, ऋतिक रोशन उर्फ रोशन, उदय उर्फ किशन कुमार, दीपक तथा एक बाल अपचारी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन मुख्य आरोपी दयानंद ऋतिक और उदय को पुलिस टीम ने सोमवार रात करीब 1:30 बजे कोनी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। जबकि दीपक और बाल अपचारी को सुभाषनगर से बुधवार सुबह 9:05 बजे पकड़ा गया।
विवेचना में सामने आया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टैटस डालने से क्षुब्ध होकर हत्या की साजिश दीपक के घर रची थी। पूछताछ में पर्दाफाश हुआ कि 315 बोर का तमंचा दीपक और बाल अपचारी ने उपलब्ध कराया था, जबकि 7.65 एमएम पिस्टल थाने के हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर ने दी थी।
विवेचना में सामने आया कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश और सोशल मीडिया पर स्टैटस डालने से क्षुब्ध होकर हत्या की साजिश दीपक के घर रची थी। पूछताछ में पर्दाफाश हुआ कि 315 बोर का तमंचा दीपक और बाल अपचारी ने उपलब्ध कराया था, जबकि 7.65 एमएम पिस्टल थाने के हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर ने दी थी।
इसी आधार पर प्राथमिकी में धाराओं की बढ़ोतरी भी की गई है। एसपी नार्थ के बताया कि मामले में नामजद एक अन्य आरोपी विनय कुमार और पिस्टल उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर पवन राजभर फिलहाल भागे हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
दयानंद, ऋतिक और उदय पहुंचे थे खेल मैदान
पुलिस की जांच में पता चला कि नामजद दयानन्द उर्फ छोटू और ऋतिक रोशन उर्फ रोशन के साथ-साथ उदय उर्फ किशन कुमार भी मौके पर मौजूद था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपक और बाल अपचारी को हत्या की साजिश में शामिल होने और अवैध असलहा उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया।
दयानंद, ऋतिक और उदय पहुंचे थे खेल मैदान
पुलिस की जांच में पता चला कि नामजद दयानन्द उर्फ छोटू और ऋतिक रोशन उर्फ रोशन के साथ-साथ उदय उर्फ किशन कुमार भी मौके पर मौजूद था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दीपक और बाल अपचारी को हत्या की साजिश में शामिल होने और अवैध असलहा उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि छात्र की हत्या की वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही भागे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।
सुबह सुलह कराने वाले शख्स के घर रची गई थी हत्या की साजिश
26 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे इलाके के रहने वाले दीपक की पहल पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत कराई गई थी। पंचायत में यह कहकर मामला शांत कराने की कोशिश की गई कि सभी एक ही गांव और एक ही जाति के हैं। पंचायत के बाद लोगों को लगा कि विवाद खत्म हो गया है।
लेकिन दोपहर होते-होते हालात फिर बिगड़ गए और दोपहर छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो हत्या के लिए आरोपी को तमंचा देने वाला भी दीपक ही निकला। इसके बाद पुलिस ने उसका नाम विवेचना में बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
सुबह सुलह कराने वाले शख्स के घर रची गई थी हत्या की साजिश
26 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे इलाके के रहने वाले दीपक की पहल पर दोनों पक्षों के बीच पंचायत कराई गई थी। पंचायत में यह कहकर मामला शांत कराने की कोशिश की गई कि सभी एक ही गांव और एक ही जाति के हैं। पंचायत के बाद लोगों को लगा कि विवाद खत्म हो गया है।
लेकिन दोपहर होते-होते हालात फिर बिगड़ गए और दोपहर छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची तो हत्या के लिए आरोपी को तमंचा देने वाला भी दीपक ही निकला। इसके बाद पुलिस ने उसका नाम विवेचना में बढ़ाते हुए गिरफ्तार कर लिया।
