{"_id":"6954203ef004f3b3fd099164","slug":"sir-voters-will-now-be-shifted-to-new-polling-stations-on-a-booth-by-booth-basis-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1182086-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : अब नए मतदान केंद्रों पर बूथ के हिसाब से शिफ्ट होंगे मतदाता- 6 जनवरी को जारी होगी नई मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : अब नए मतदान केंद्रों पर बूथ के हिसाब से शिफ्ट होंगे मतदाता- 6 जनवरी को जारी होगी नई मतदाता सूची
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में 368 नए बूथ बनाए गए हैं। किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। पहले 3679 बूथ थे, जिनमें बूथ बढ़ाए गए हैं। नए बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर वोटर शिफ्टिंग के कार्य में लग गए हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 (एसआईआर) में अब छह जनवरी को अनंतिम सूची प्रकाशित होगी। इस दौरान मतदाताओं का नाम उनके बूथ के हिसाब से सूची में दर्ज किया जाएगा। इससे नए बूथों के मतदाताओं को अपने आसपास ही मतदान केंद्र पर मतदान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए बीएलओ और सुपरवाइजर की तैनाती कर दी गई है।
Trending Videos
जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में 368 नए बूथ बनाए गए हैं। किसी भी बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। पहले 3679 बूथ थे, जिनमें बूथ बढ़ाए गए हैं। नए बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर वोटर शिफ्टिंग के कार्य में लग गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब सात फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी तो बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा, इनमें नए बूथों के मतदाताओं को नए बीएलओ से सहयोग मिलेगा। जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट रोल में छूट जाएंगे या जिनके नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरणों में किसी प्रकार का सुधार आवश्यक करना है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
इसके लिए संबंधित मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद सभी प्रविष्टियों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची (फाइनल रोल) का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह ने बताया कि बढ़े मतदान केंद्रों पर अब वोटर शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है।
