UP: सपा नेता व पूर्व मंत्री के बेटे पर फायरिंग, चचेरे भाई ने ही किया कातिलाना हमला; जाते-जाते दे गया बड़ी धमकी
खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद पूर्व मंत्री जमुना निषाद व पूर्व विधायक राजमती निषाद के बेटे हैं। पीड़ित का कहना है कि फायरिंग के बाद आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि इस बार तो बच गए, लेकिन अगली बार नहीं बचोगे।
विस्तार
यूपी के गोरखपुर स्खित गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के बेटे पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी गई। गनीमत रही कि गोली पास से गुजर गई और पीड़ित बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। मामला आपसी और पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद पूर्व मंत्री जमुना निषाद व पूर्व विधायक राजमती निषाद के बेटे हैं। अमरेंद्र निषाद ने गुलरिहा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार को करीब 2:30 बजे वह अपने घर पर खेती-बारी से जुड़े कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उनका चचेरा भाई, जो कि पूर्व मंत्री बताए जा रहे हैं, उन्हें अपनी गाड़ी के पास बुलाया।
आरोप है कि वहां पहले से चल रहे आपसी विवाद के चलते चचेरे भाई ने जान से मारने की नीयत से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। गोली अमरेंद्र निषाद के बेहद करीब से गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। पीड़ित का कहना है कि फायरिंग के बाद आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि इस बार तो बच गए, लेकिन अगली बार नहीं बचोगे।
घटना के बाद घबराए अमरेंद्र निषाद ने तत्काल गुलरिहा पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे और पूरे मामले की लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गुलरिहा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
