{"_id":"6952d246480797247d02f2a2","slug":"football-fc-gorakhpur-defeats-sardarnagar-to-reach-the-semi-finals-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1180459-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"फुटबाॅल : सरदारनगर को हराकर एफसी गोरखपुर सेमीफाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फुटबाॅल : सरदारनगर को हराकर एफसी गोरखपुर सेमीफाइनल में
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंट एंड्रयूज कॉलेज में आयोजित गोरखपुर नाकआउट फुटबाॅल प्रतियोगिता का सातवां दिन
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के खेल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित गोरखपुर नाकआउट फुटबाॅल प्रतियोगिता के सातवें दिन सोमवार को सरदारनगर फुटबाल क्लब और एफसी गोरखपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें एफसी गोरखपुर ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच की शुरुआत में सरदारनगर एफसी के समीर ने 12वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक सरदारनगर की यह बढ़त बरकरार रही। हालांकि, मध्यांतर के बाद एफसी गोरखपुर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख पलट दिया। एफसी गोरखपुर की ओर से 43वें मिनट में बृजेश निषाद व 57वें मिनट में सौरभ ने गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई।
मैच के निर्णायक संजय साहनी, आमिर खान, ओम प्रकाश गौड़ और रतन सिंह रहे। इस दौरान उत्तम छेत्री, मोहम्मद नसीम, सूरज छेत्री, गौतम सरकार, शिवकुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद हारुन, हमजा खान, कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव व अश्वनी यादव आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
-- -
आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
- संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज बनाम सेंट एंड्रयूज एकेडमी, दोपहर 12 बजे से।
- उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर जोन बनाम एफसी गोरखपुर दोपहर 1:30 बजे से।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। सेंट एंड्रयूज कॉलेज के खेल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित गोरखपुर नाकआउट फुटबाॅल प्रतियोगिता के सातवें दिन सोमवार को सरदारनगर फुटबाल क्लब और एफसी गोरखपुर के बीच मैच खेला गया। इसमें एफसी गोरखपुर ने 2-1 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच की शुरुआत में सरदारनगर एफसी के समीर ने 12वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक सरदारनगर की यह बढ़त बरकरार रही। हालांकि, मध्यांतर के बाद एफसी गोरखपुर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख पलट दिया। एफसी गोरखपुर की ओर से 43वें मिनट में बृजेश निषाद व 57वें मिनट में सौरभ ने गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच के निर्णायक संजय साहनी, आमिर खान, ओम प्रकाश गौड़ और रतन सिंह रहे। इस दौरान उत्तम छेत्री, मोहम्मद नसीम, सूरज छेत्री, गौतम सरकार, शिवकुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद हारुन, हमजा खान, कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव व अश्वनी यादव आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
- संदीप स्पोर्टिंग पीपीगंज बनाम सेंट एंड्रयूज एकेडमी, दोपहर 12 बजे से।
- उत्तर प्रदेश पुलिस गोरखपुर जोन बनाम एफसी गोरखपुर दोपहर 1:30 बजे से।
