{"_id":"695372a218b19ae18409e002","slug":"in-gorakhpur-s-jhungiya-miscreants-burnt-a-woman-alive-in-a-road-dispute-her-condition-is-critical-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ससुराल से मायके आई थी महिला...रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद, मनबढ़ों ने जिंदा जलाया- एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ससुराल से मायके आई थी महिला...रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद, मनबढ़ों ने जिंदा जलाया- एक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़िता की मां झिनकी देवी ने झंगहा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान युवक ने जान से मारने की नीयत से बेटी उर्मिला देवी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और आग लगा दी। आग की पलटों से घिरी उर्मिला तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज घायल महिला को ले जाया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थानाक्षेत्र के बोहाबार चौकी अंतर्गत खुरुहरी अहिरान टोला में सोमवार की देर शाम रास्ते के विवाद को लेकर ससुराल से मायके आई उर्मिला देवी पर गांव के ही रहने वाले युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया। वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई, जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
पीड़िता के परिजनों ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक विनय को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की पत्नी ने आग से जलने का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक, खुरुहरी अहिरान टोला निवासी बेचन यादव की बेटी उर्मिला देवी की शादी देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। वह कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। सोमवार की शाम उर्मिला देवी अपने घर के बाहर बरामदे में बैठी थी। तभी गांव के एक युवक से रास्ते को लेकर कहासुनी शुरु हो गई।
पीड़िता की मां झिनकी देवी ने झंगहा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान युवक ने जान से मारने की नीयत से बेटी उर्मिला देवी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और आग लगा दी। आग की पलटों से घिरी उर्मिला तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
तब तक उर्मिला देवी की पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए। परिजन आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर घटना होने की बात सामने आई है। सभी संभावित कारणों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
पीड़िता के परिजनों ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक विनय को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की पत्नी ने आग से जलने का दावा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, खुरुहरी अहिरान टोला निवासी बेचन यादव की बेटी उर्मिला देवी की शादी देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई थी। वह कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। सोमवार की शाम उर्मिला देवी अपने घर के बाहर बरामदे में बैठी थी। तभी गांव के एक युवक से रास्ते को लेकर कहासुनी शुरु हो गई।
पीड़िता की मां झिनकी देवी ने झंगहा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान युवक ने जान से मारने की नीयत से बेटी उर्मिला देवी पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और आग लगा दी। आग की पलटों से घिरी उर्मिला तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
तब तक उर्मिला देवी की पीठ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए। परिजन आनन-फानन में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर घटना होने की बात सामने आई है। सभी संभावित कारणों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
