{"_id":"6952d4b07ecc29b91b0d3ebe","slug":"ambala-police-conducted-a-raid-in-a-cyber-fraud-case-taking-the-bank-employees-father-with-them-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1180901-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: साइबर फ्रॉड मामले में अंबाला पुलिस की दबिश, बैंक कर्मी के पिता को साथ ले गई टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: साइबर फ्रॉड मामले में अंबाला पुलिस की दबिश, बैंक कर्मी के पिता को साथ ले गई टीम
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ठगी की रकम को आगे कई खातों में भेजा गया, जिनमें दीवान नगर निवासी विजय वर्मा की पत्नी के खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस के अनुसार, खाते से जुड़ी जानकारी खंगालने पर पता चला कि रुपये मोहरीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की ओर से भेजे गए थे, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है।
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा के अंबाला जिले की पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दीवान नगर न्यू कॉलोनी में दबिश देकर निजी बैंक में कार्यरत कर्मी के पिता विजय वर्मा को पूछताछ के लिए साथ ले गई।
Trending Videos
कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना परिसर में अंबाला पुलिस और स्थानीय पुलिस के बीच अधिकार क्षेत्र को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक तीखी नोकझोंक हुई। आखिरकार उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अंबाला पुलिस को आरोपी को ले जाने की अनुमति मिल सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि अंबाला में पिछले सप्ताह करीब 10 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ था। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम महज आधे घंटे के भीतर अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई। खाता नंबरों के आधार पर अंबाला पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ठगी की रकम को आगे कई खातों में भेजा गया, जिनमें दीवान नगर निवासी विजय वर्मा की पत्नी के खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस के अनुसार, खाते से जुड़ी जानकारी खंगालने पर पता चला कि रुपये मोहरीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की ओर से भेजे गए थे, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ठगी की रकम को आगे कई खातों में भेजा गया, जिनमें दीवान नगर निवासी विजय वर्मा की पत्नी के खाते में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस के अनुसार, खाते से जुड़ी जानकारी खंगालने पर पता चला कि रुपये मोहरीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की ओर से भेजे गए थे, जो मूल रूप से बिहार का निवासी है।
वह एचडीएफसी बैंक में थर्ड पार्टी के रूप में खाता खुलवाने का काम करता था। इसी कड़ी में अंबाला पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को अपने साथ ले जाने को शनिवार को कोतवाली थाने पहुंची। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने बिना विधिक प्रक्रिया पूरी किए आरोपी को बाहर ले जाने पर आपत्ति जताई, जिससे दोनों टीमों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
मामला करीब एक से डेढ़ घंटे तक थाने में चलता रहा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाद में विवाद की जानकारी सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी तक पहुंची। उनके निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने अंबाला टीम को आरोपी को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद अंबाला पुलिस विजय वर्मा को अपने साथ ले गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
मामला करीब एक से डेढ़ घंटे तक थाने में चलता रहा और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाद में विवाद की जानकारी सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी तक पहुंची। उनके निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने अंबाला टीम को आरोपी को ले जाने की अनुमति दे दी। इसके बाद अंबाला पुलिस विजय वर्मा को अपने साथ ले गई, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े कई अन्य बैंक खातों और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। साथ ही जांच का दायरा अन्य राज्यों तक फैलने की भी आशंका जताई जा रही है।
साइबर फ्रॉड के एक मामले में अंबाला पुलिस इलाके के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। थाने में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की जानकारी नहीं है: ओंकार नाथ त्रिपाठी, सीओ कोतवाली
साइबर फ्रॉड के एक मामले में अंबाला पुलिस इलाके के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। थाने में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की जानकारी नहीं है: ओंकार नाथ त्रिपाठी, सीओ कोतवाली
