{"_id":"69537e9dbb1d668a4b0b19f0","slug":"gorakhpur-you-jump-into-the-house-on-the-strength-of-your-brother-in-law-posted-on-instagram-and-then-m-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: 'जीजा के दम पर कूदते हो, घर में...' इंस्टाग्राम पर पोस्ट और फिर कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: 'जीजा के दम पर कूदते हो, घर में...' इंस्टाग्राम पर पोस्ट और फिर कत्ल
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Tue, 30 Dec 2025 12:56 PM IST
Link Copied
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में छात्र सुधीर भारती की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय की बाइक उसके एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर ली है। हत्या के बाद आरोपी ने इस बाइक को वहां छिपा दिया था। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के बयान और उनकी निशानदेही पर यह बरामदगी हुई है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में कुशीनगर और संतकबीरनगर जिलों में लगातार दबिश दे रही है।
बताया गया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे आरोपी विनय अपने तीन साथियों के साथ कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के परिसर में घुसा और खेल मैदान में कक्षा 11 के छात्र सुधीर पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी बवाल हुआ और करीब पांच घंटे बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से शव पिपराइच लाया गया। परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद रामघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन लगातार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस का कहना है कि बरामद बाइक आरोपी विनय की ही है, जिसे उसने अपने रिश्तेदार के घर छिपाया था। फिलहाल आरोपियों के परिजन और रिश्तेदार हिरासत में हैं।
घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात कर दी गई हैं। आरोपियों के घरों पर नाराज ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई। पुलिस अधिकारी लगातार गांव का भ्रमण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं। रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश बना हुआ है। एसडीएम स्तर पर रखी गई मांगों—आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को नौकरी और कृषि भूमि आवंटन—पर कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ी है। एसपी नार्थ और सीओ चौरीचौरा ने थाने और गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तोड़फोड़ के बाद आरोपियों के मकानों और आसपास के इलाकों में सामान बिखरा पड़ा है, जिसे सुरक्षित कराने की मांग की जा रही है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद था। सुधीर इंस्टाग्राम पर लगातार रील और स्टेट्स पोस्ट करता था। वह अक्सर दबंगई भरे डायलॉग लिखता था। 26 दिसंबर को भी उसने एक विवादित स्टेट्स पोस्ट किया था, जिसमें धमकी भरे शब्द लिखे गए थे। इसी के बाद आरोपी युवकों ने उस पर हमला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले फायर में गोली चूक गई। इसके बाद दो आरोपियों ने सुधीर को पकड़ लिया और उसके सीने में गोली मार दी। सुधीर दिनभर रील बनाता था और इंस्टाग्राम पर उसकी 100 से अधिक रील थीं। ग्रामीणों का कहना है कि सोशल मीडिया पर रील और स्टेट्स के चलते ही यह रंजिश हत्या में बदल गई।
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले भी सुधीर का गांव के कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। गांव में कई गुट हैं, जिनके बीच वर्चस्व को लेकर झगड़े होते रहते हैं। पहले बुजुर्ग बीच-बचाव कर मामला शांत करा देते थे, लेकिन इस बार इंस्टाग्राम पर चल रहे ‘सोशल वार’ ने हालात बिगाड़ दिए।
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुधीर अपने चचेरे भाई गोलू को बाइक चलाना सिखा रहा था, तभी हमलावर वहां पहुंचे और गोली मार दी। गोलू किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहा। वारदात के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को बाइक पर लादकर आरोपी के घर पहुंचे, जहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया गया। इसके बाद हनुमान चौराहे पर सड़क जाम कर दी गई थी। पुलिस अतिरिक्त बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।