{"_id":"6952d14580c3306bfa039089","slug":"a-history-sheeter-has-been-arrested-with-a-pistol-and-cartridges-a-first-information-report-fir-has-been-registered-against-him-in-a-murder-conspiracy-case-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1180298-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: देवरिया में उकसा कर हत्या करने का भी था आरोपी, गोरखपुर में तमंचा-कारतूस के साथ धराया हिस्ट्रीशीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: देवरिया में उकसा कर हत्या करने का भी था आरोपी, गोरखपुर में तमंचा-कारतूस के साथ धराया हिस्ट्रीशीटर
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
सार
वर्ष 2024 में देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर भीड़ को उकसाकर हत्या की साजिश रचने के मामले में वह नामजद रहा है। उस प्रकरण में पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। अब गोरखपुर में वैध तमंचा और एक कारतूस के साथ गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
तमंचा-कारतूस के साथ पुलिस की गिरफ्त में आया हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद फैज उर्फ पाले। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
वाहन चेकिंग के दौरान गुलरिहा पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर देवरिया में सार्वजनिक स्थल पर भीड़ को उकसाकर हत्या की साजिश रचने की संगीन प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल मातादीन यासीननगर निवासी मोहम्मद फैज उर्फ पाले के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम रामपुर बुजुर्ग नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्य रिसॉर्ट के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह घबराने लगा।
शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद फैज उर्फ पाले के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ शाहपुर थाने में मारपीट का प्राथमिकी भी दर्ज है।
इसके अलावा वर्ष 2024 में देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर भीड़ को उकसाकर हत्या की साजिश रचने के मामले में वह नामजद रहा है। उस प्रकरण में पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध रही हैं और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है।
आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल मातादीन यासीननगर निवासी मोहम्मद फैज उर्फ पाले के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम रामपुर बुजुर्ग नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्य रिसॉर्ट के सामने एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह घबराने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शक होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद फैज उर्फ पाले के रूप में हुई। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ शाहपुर थाने में मारपीट का प्राथमिकी भी दर्ज है।
इसके अलावा वर्ष 2024 में देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर भीड़ को उकसाकर हत्या की साजिश रचने के मामले में वह नामजद रहा है। उस प्रकरण में पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गतिविधियां लंबे समय से संदिग्ध रही हैं और वह आपराधिक प्रवृत्ति का है।
आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
