सब्सक्राइब करें

UP: 'स्टेटस पर गाली...', खेल मैदान में अलाव तापते समय पिस्टल से मारी थी गोली, सुधीर हत्याकांड में नया खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 30 Dec 2025 03:51 PM IST
सार

गोरखपुर के पिपराइच में हुए छात्र हत्याकांड में स्टेटस पर गाली-गलौज के कारण हत्याकांड हुआ था। खेल मैदान में अलाव तापते समय सुधीर को पिस्टल से गोली मारी गई थी। गोली गर्दन और फेफड़े को चीरती हुई निकली थी। 

विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Sudhir was shot with a pistol while warming himself by a bonfire
Gorakhpur Sudhir murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के खेल मैदान में अलाव तापते समय 11वीं के छात्र सुधीर उर्फ भोला को पिस्टल से गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला है कि सुधीर को मारी गई गोली उसकी गर्दन और फेफड़े को चीरते हुए बाहर निकल गई। 


पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या की असल वजह मोबाइल स्टैटस पर की गई गाली-गलौज थी। उधर, पुलिस ने आरोपियों को पिस्टल देने के आरोपी उदय राज को सोमवार को हिरासत में ले लिया है। उसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। मंगलवार को पूरे वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
 
Trending Videos
Gorakhpur Sudhir murder case Sudhir was shot with a pistol while warming himself by a bonfire
मृतक सुधीर और सूचना देने वाला युवक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस के अनुसार, पिपराइच के मुंडेरी, गढ़वा गांव निवासी सुधीर वारदात के वक्त अपने एक दोस्त को बाइक सिखाने के बाद खेल मैदान में अलाव ताप रहा था। इसी दौरान बाइक से तीन युवक वहां पहुंचे। इनमें रोशन, उदय और विनय शामिल थे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Sudhir was shot with a pistol while warming himself by a bonfire
मृतक सुधीर और परिजनों को समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोप है कि रोशन ने मोबाइल स्टैटस पर की गई गाली-गलौज का विरोध किया, जिस पर सुधीर ने दोबारा गाली दे दी। इससे नाराज होकर रोशन ने पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद सुधीर शोर मचाते हुए जान बचाने के लिए भागा, तभी उस पर दूसरी गोली भी चलाई गई, हालांकि वह नहीं लगी।
 
Gorakhpur Sudhir murder case Sudhir was shot with a pistol while warming himself by a bonfire
रोते बिलखत परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कुछ दूरी पर जाकर सुधीर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को दिन में करीब 1:30 बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी थी। शनिवार शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने एंबुलेंस से शव पिपराइच पहुंचाया और परिजनों की मौजूदगी में रामघाट पर अंतिम संस्कार कराया गया।
 
विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Sudhir was shot with a pistol while warming himself by a bonfire
रोते बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी उदय राज उर्फ मियां निवासी मुड़ेरी, गढ़वा, पिपराइच को हिरासत में लिया है। उसके कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी से पिस्टल के स्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि मुख्य आरोपी विनय और उसके अन्य साथी अभी भागे हुए हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी पेशेवर अपराधी न होने के बावजूद पुलिस को गुमराह कर रहे हैं और बार-बार बयान बदल रहे हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed