{"_id":"6976812f753d2c1afc0b2a98","slug":"gda-cracks-down-on-illegal-exits-in-goraksha-enclave-issues-notice-to-building-owner-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1209049-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोरक्ष एन्क्लेव में अवैध निकास पर जीडीए सख्त, भवन स्वामी को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गोरक्ष एन्क्लेव में अवैध निकास पर जीडीए सख्त, भवन स्वामी को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गोरक्ष एन्क्लेव आवासीय योजना में अवैध रूप से बनाए गए आवागमन मार्ग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। प्राधिकरण ने संबंधित भवन स्वामी के भवन पर नोटिस चस्पा करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 28 जनवरी तक पश्चिम दिशा की निर्धारित सड़क पर निकास नहीं खोला गया, तो योजना की अधूरी बाउंड्री वॉल का निर्माण प्राधिकरण की ओर से पूरा कराया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी भवन स्वामी की होगी।
जीडीए के अनुसार, इंदिरानगर निवासी हरिनारायण सिंह के भवन से गोरक्ष एन्क्लेव योजना के ब्लॉक-बी के पीछे, यूरो किड्स स्कूल से सटे क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश किया जा रहा है। इससे आवासीय योजना में रहने वाले आवंटियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इस संबंध में पूर्व में भी भवन स्वामी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था।
आवंटियों की शिकायत पर जीडीए अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन का मूल प्रवेश मार्ग पश्चिम दिशा की सड़क पर है, जिसे जानबूझकर बंद कर दिया गया है। इसके बजाय गोरक्ष एन्क्लेव योजना के अंदर अवैध निकास बना लिया गया है। प्राधिकरण ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Trending Videos
जीडीए के अनुसार, इंदिरानगर निवासी हरिनारायण सिंह के भवन से गोरक्ष एन्क्लेव योजना के ब्लॉक-बी के पीछे, यूरो किड्स स्कूल से सटे क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश किया जा रहा है। इससे आवासीय योजना में रहने वाले आवंटियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इस संबंध में पूर्व में भी भवन स्वामी को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवंटियों की शिकायत पर जीडीए अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन का मूल प्रवेश मार्ग पश्चिम दिशा की सड़क पर है, जिसे जानबूझकर बंद कर दिया गया है। इसके बजाय गोरक्ष एन्क्लेव योजना के अंदर अवैध निकास बना लिया गया है। प्राधिकरण ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।
