{"_id":"69768198761cfcd0d5096d7b","slug":"gorakshanagari-will-get-the-gift-of-the-citys-first-flyover-tomorrow-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1209568-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोरक्षनगरी को कल मिलेगी शहर के पहले फ्लाईओवर की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गोरक्षनगरी को कल मिलेगी शहर के पहले फ्लाईओवर की सौगात
विज्ञापन
फ्लाईओवर का रंग-रोगन करते श्रमिक।
विज्ञापन
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरक्षनगरी को खजांची में बनकर तैयार शहर के पहले फ्लाईओवर का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को खजांची फ्लाईओवर और बरगदवां रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। खजांची फ्लाईओवर से फर्टिलाइजर कारखाना, सोनौली रोड पर जाना आसान हो जाएगा, वहीं बरगदवां ओवरब्रिज से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।
शहर में यातायात सुगमता को और बढ़ाने के लिए बरगदवां नया रेल ओवरब्रिज और खजांची में एक नया फ्लाईओवर (खजांची चौराहा) बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (27 जनवरी) को एक ही दिन, इन दोनों का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर को गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया था।
बरगदवां चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 5 ए पर रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इसके निर्माण पर 152.19 करोड़ रुपये की लागत आई है। 1092 मीटर लंबे बरगदवां ओवरब्रिज से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी तथा महानगर के उत्तरी हिस्से की यातायात सुगमता और बेहतर हो जाएगी।
बरगदवां के लोकार्पण स्थल से ही मुख्यमंत्री खजांची चौराहा पर 96.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फ्लाइओवर को भी लोकार्पित करेंगे। 605 मीटर लंबा खजांची फ्लाईओवर जेल बाईपास को स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से सीधी कनेक्टिविटी देता है। फ्लाईओवर निर्माण को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर जाने वाले हिस्से पर लगभग 50 मीटर डिवाइडर की रंगाई-पुताई का कार्य अभी बाकी है। फ्लाईओवर के नीचे की दोनों दीवारों को रंग-बिरंगे चित्रों और सजावट से सजाया गया है। इस फ्लाईओवर से कौवाबाग से खजांची चौराहा होते हुए फर्टिलाइजर कारखाना, सोनौली रोड जाना सहज और सुगम हो जाएगा।
-
अगले दो माह में ये भी बनकर हो जाएंगे तैयार
- चौरीचौरा-भोपा बाजार में समपार संख्या 147-बी पर रेल ओवरब्रिज, लागत 49.22 करोड़ रुपये।
- नौसड़-पैडलेगंज मार्ग पर सिक्सलेन फ्लाईओवर तथा देवरिया बाईपास कनेक्टिंग फ्लाईओवर, लागत 429.49 करोड़ रुपये।
Trending Videos
शहर में यातायात सुगमता को और बढ़ाने के लिए बरगदवां नया रेल ओवरब्रिज और खजांची में एक नया फ्लाईओवर (खजांची चौराहा) बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (27 जनवरी) को एक ही दिन, इन दोनों का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने 19 दिसंबर को गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरगदवां चौराहे से जेल रोड पर नकहा जंगल-मानीराम स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 5 ए पर रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। इसके निर्माण पर 152.19 करोड़ रुपये की लागत आई है। 1092 मीटर लंबे बरगदवां ओवरब्रिज से रेलवे समपार फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी तथा महानगर के उत्तरी हिस्से की यातायात सुगमता और बेहतर हो जाएगी।
बरगदवां के लोकार्पण स्थल से ही मुख्यमंत्री खजांची चौराहा पर 96.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फ्लाइओवर को भी लोकार्पित करेंगे। 605 मीटर लंबा खजांची फ्लाईओवर जेल बाईपास को स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से सीधी कनेक्टिविटी देता है। फ्लाईओवर निर्माण को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर जाने वाले हिस्से पर लगभग 50 मीटर डिवाइडर की रंगाई-पुताई का कार्य अभी बाकी है। फ्लाईओवर के नीचे की दोनों दीवारों को रंग-बिरंगे चित्रों और सजावट से सजाया गया है। इस फ्लाईओवर से कौवाबाग से खजांची चौराहा होते हुए फर्टिलाइजर कारखाना, सोनौली रोड जाना सहज और सुगम हो जाएगा।
-
अगले दो माह में ये भी बनकर हो जाएंगे तैयार
- चौरीचौरा-भोपा बाजार में समपार संख्या 147-बी पर रेल ओवरब्रिज, लागत 49.22 करोड़ रुपये।
- नौसड़-पैडलेगंज मार्ग पर सिक्सलेन फ्लाईओवर तथा देवरिया बाईपास कनेक्टिंग फ्लाईओवर, लागत 429.49 करोड़ रुपये।
