{"_id":"697681fc53f589fdea0ba343","slug":"next-month-the-chief-minister-will-perform-the-bhoomi-pujan-groundbreaking-ceremony-of-the-adani-and-keyan-group-factories-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1209133-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: अगले महीने अदाणी और केयान ग्रुप की फैक्टरी का भूमिपूजन करेंगे सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: अगले महीने अदाणी और केयान ग्रुप की फैक्टरी का भूमिपूजन करेंगे सीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (गीडा) ने धुरियापार टाउनशिप में अदाणी और केयान ग्रुप को औद्योगिक भूमि आवंटित कर शिलान्यास और भूमिपूजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट फैक्टरी का भूमिपूजन फरवरी महीने के दूसरे पखवाड़े में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रस्तावित है। केयान ग्रुप की श्रेयश डिस्टिलरी-एनर्जी लिमिटेड का भूमिपूजन भी उसी समय के आसपास होने की संभावना है।
अदाणी ग्रुप के लिए 46.63 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जबकि केयान ग्रुप को 60.48 एकड़ भूमि मिली है। इन दोनों से लगभग 4,200 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 6,500 रोजगार सृजन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 300 करोड़ रुपये के निवेश से कैंपा कोला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की यूनिट स्थापित करने के लिए 50 एकड़ भूमि चयनित की है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप कुल 6,876 एकड़ में विकसित की जा रही है और यह क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। पहले फेज में गीडा की ओर से 800 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर उसे औद्योगिक मांग के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। पूर्व में अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले धुरियापार की यह पहल इसे पूर्वांचल के नए औद्योगिक गेटवे के रूप में स्थापित करेगी।
औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को भूमि आवंटित कर दी गई है। भूमिपूजन के बाद औद्योगिक गतिविधियों की शुरुआत होगी, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा। अदाणी ग्रुप की सीमेंट फैक्टरी और केयान ग्रुप की डिस्टिलरी प्लांट के साथ ही टाउनशिप में अन्य बड़े निवेशकों के प्रवेश से क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियां और निवेश आकर्षण बढ़ेगा।
-अनुज मलिक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा
Trending Videos
अदाणी ग्रुप के लिए 46.63 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जबकि केयान ग्रुप को 60.48 एकड़ भूमि मिली है। इन दोनों से लगभग 4,200 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 6,500 रोजगार सृजन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 300 करोड़ रुपये के निवेश से कैंपा कोला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की यूनिट स्थापित करने के लिए 50 एकड़ भूमि चयनित की है। भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप कुल 6,876 एकड़ में विकसित की जा रही है और यह क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। पहले फेज में गीडा की ओर से 800 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर उसे औद्योगिक मांग के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। पूर्व में अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में पहचाने जाने वाले धुरियापार की यह पहल इसे पूर्वांचल के नए औद्योगिक गेटवे के रूप में स्थापित करेगी।
औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को भूमि आवंटित कर दी गई है। भूमिपूजन के बाद औद्योगिक गतिविधियों की शुरुआत होगी, जिससे रोजगार और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा मिलेगा। अदाणी ग्रुप की सीमेंट फैक्टरी और केयान ग्रुप की डिस्टिलरी प्लांट के साथ ही टाउनशिप में अन्य बड़े निवेशकों के प्रवेश से क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियां और निवेश आकर्षण बढ़ेगा।
-अनुज मलिक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा
