{"_id":"64ff0bc9d61db7613502f755","slug":"gda-new-vice-president-anand-vardhan-enumerated-priorities-2023-09-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GDA के नए उपाध्यक्ष ने गिनाई प्राथमिकता: बोले- अवैध निर्माणों पर जारी रहेगी कार्रवाई, रोकेंगे अनियोजित विकास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
GDA के नए उपाध्यक्ष ने गिनाई प्राथमिकता: बोले- अवैध निर्माणों पर जारी रहेगी कार्रवाई, रोकेंगे अनियोजित विकास
संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 11 Sep 2023 06:19 PM IST
सार
जीडीए कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवागत उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि नियमानुसार प्रस्तुत मानचित्रों को समय से स्वीकृत कराने पर जोर रहेगा। मानचित्रों की आपत्तियों का निस्तारण कराने के लिए आवेदकों को कार्यालय बुलाया जाएगा।
विज्ञापन
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन।
- फोटो : अमर उजाला(
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के जीडीए क्षेत्र में अनियोजित विकास नहीं होने दिया जाएगा। अवैध निर्माण कार्यों पर कार्रवाई जारी रहेगी। हर हाल में अनियोजित विकास को रोका जाएगा। प्राधिकरण के जो कार्य चल रहे हैं। उनको समय से गुणवत्तापूर्वक पूरा कराया जाएगा। सोमवार को यह जानकारी नवागत उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने दी।
Trending Videos
जीडीए कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रस्तुत मानचित्रों को समय से स्वीकृत कराने पर जोर रहेगा। मानचित्रों की आपत्तियों का निस्तारण कराने के लिए आवेदकों को कार्यालय बुलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राधिकरण की ओर से जो भी विकास कार्य चल रहे हैं। उनके निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं होगी। खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
उपाध्यक्ष ने कहा कि मानबेला में राप्ती नगर विस्तार व स्पोर्ट्स सिटी योजना शीघ्र लांच की जाएगी। रामगढ़ताल फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज का संचालन भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही करीब 6000 एकड़ में नया गोरखपुर बसाने की योजना पर भी काम होगा। शहर के भीतर जनसुविधाओं के लिए पार्कों की व्यवस्था सुदृढ़ करने, आवश्यकतानुसार पीने के पानी की व्यवस्था और वॉशरूम बनाए जाएंगे।
शहर की पूर्ण कालोनियों की सेवाएं नगर निगम को हस्तांतरित कराने, रामगढ़ ताल क्षेत्र में छोटी दुकानों को व्यवस्थित कराने, ताल सुमेर सागर के सौंदर्यीकरण का कार्य समय से पूरा कराया जाएगा।
ताल को कचरे से बचाने के लिए शिफ्ट करेंगे फूड कोर्ट
नया सवेरा पर बन रहे फूड कोर्ट के खुल जाने से रामगढ़ताल किनारे कचरा फैलेगा। ताल को गंदगी से बचाने के लिए फूड कोर्ट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। नया सवेरा पर एक लेन 102 दुकानें बन रही हैं जिनका काम करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है।
सितंबर माह में दुकानों से बिक्री शुरू की तैयारी है। ताल में कचरा फैलने से साफ सफाई में होने वाली दिक्कत को लेकर इसे स्थानांतरित करने की योजना बन रही है। नवागत उपाध्यक्ष ने दुकानों को सर्विस लेन की ओर स्थानांतरित करने की बात कही है। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
शहर की पूर्ण कालोनियों की सेवाएं नगर निगम को हस्तांतरित कराने, रामगढ़ ताल क्षेत्र में छोटी दुकानों को व्यवस्थित कराने, ताल सुमेर सागर के सौंदर्यीकरण का कार्य समय से पूरा कराया जाएगा।
ताल को कचरे से बचाने के लिए शिफ्ट करेंगे फूड कोर्ट
नया सवेरा पर बन रहे फूड कोर्ट के खुल जाने से रामगढ़ताल किनारे कचरा फैलेगा। ताल को गंदगी से बचाने के लिए फूड कोर्ट को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। नया सवेरा पर एक लेन 102 दुकानें बन रही हैं जिनका काम करीब 90 फीसदी पूरा हो चुका है।
सितंबर माह में दुकानों से बिक्री शुरू की तैयारी है। ताल में कचरा फैलने से साफ सफाई में होने वाली दिक्कत को लेकर इसे स्थानांतरित करने की योजना बन रही है। नवागत उपाध्यक्ष ने दुकानों को सर्विस लेन की ओर स्थानांतरित करने की बात कही है। हालांकि अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।