{"_id":"660e97e567660ecbd7029243","slug":"girl-dies-in-kushinagar-family-members-accuse-doctors-of-negligence-2024-04-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: टीकाकरण के एक सप्ताह बाद बुखार से बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: टीकाकरण के एक सप्ताह बाद बुखार से बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 04 Apr 2024 05:37 PM IST
विज्ञापन

स्वास्थ्य केंद्र पर जुटे परिजन व स्थानीय लोग
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
बीते 28 मार्च को टीकाकरण होने के बाद से एक सप्ताह तक बुखार से पीड़ित एक नौ माह की बच्ची का बृहस्पतिवार की सुबह मौत हो गई। नाराज परिजनों ने टीकाकरण कर रही एएनएम व आशा पर टीकाकरण में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव जंगल पिपरासी के मुन्ना यादव पुत्र विभूति यादव ने थानाध्यक्ष कुबेरस्थान को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बीते 28 मार्च को गांव के पंचायत भवन पर कैंप लगाकर टीकाकरण हो रहा था, जिसमें उनके नौ महीने की बेटी को एएनएम व आशा द्वारा एक ही साथ पांच इंजेक्शन लगा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद से ही बच्ची को बुखार हो गया। बुखार होने की सूचना परिजनों ने कई बार एएनएम और गांव के आशा को दिया परन्तु इन लोगों ने यह कहते हुये टाल दिया कि टीकाकरण के बाद बच्चों को बुखार आता है।
बुधवार की शाम जब बच्ची की हालत बेहद गंभीर हो गई तो परिजन उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुबेरस्थान लेकर पहुंचे, जहां उसका ईलाज हुआ। रात भर में जब बच्ची को दवा से फायदा नहीं हुआ तो परिजन उन्हें पुनः बृहस्पतिवार की सुबह लेकर सीएचसी आ रहे थे कि रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गई।