{"_id":"617d39f0fdf0de1132479f89","slug":"girl-dies-under-suspicious-circumstances-in-kushinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 30 Oct 2021 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
परतावल निवासी रमोध प्रजापति की पुत्री रोली की शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रमोध प्रजापति ने बताया किया कि उनकी पुत्री रोली को अंदरुनी बीमारी थी। उसका इलाज काफी दिनों से पिपराइच में स्थित एक निजी डॉक्टर से चल रहा था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परतावल गांव में शुक्रवार देर रात 20 वर्षीय एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
परतावल निवासी रमोध प्रजापति की पुत्री रोली की शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रमोध प्रजापति ने बताया किया कि उनकी पुत्री रोली को अंदरुनी बीमारी थी। उसका इलाज काफी दिनों से पिपराइच में स्थित एक निजी डॉक्टर से चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार रात उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो महिला डॉक्टर के पास ले गए। वहां इंजेक्शन लगाने के बाद रोली को चक्कर आने लगा और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। युवती की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा है। रमोद की दो शादी है।
पहली पत्नी उमा देवी की पांच वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उससे दो बेटियां और एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी विंध्यवासिनी से एक बच्चा है। पति से अनबन के बाद से वह मायके रह रही थी। रोली की मौत की सूचना पर शनिवार को सुबह घर पहुंची।
अहिरौली बाजार थाने के एसओ विवेकानंद यादव ने बताया चौकीदार से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।