{"_id":"5ef33ec58ebc3e42f0553fc4","slug":"girl-under-stress-due-to-hair-loss-commit-suicide-in-basti","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाल झड़ने से तनाव में थी किशोरी, दुपट्टे के फंदे से लटक कर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाल झड़ने से तनाव में थी किशोरी, दुपट्टे के फंदे से लटक कर दे दी जान
अमर उजाला ब्यूरो, बस्ती।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 24 Jun 2020 05:27 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुजेहना में किशोरी की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। उसका शव घर में फंदे से लटका मिला।
Trending Videos
परिवार वालों के अनुसार सिर के बाल झड़ने के कारण साजिया (16) तनाव में थी। कई डॉक्टरों से इलाज भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिससे वह काफी निराश थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजेहना निवासी इशमे आजम ट्रक चलाते हैं। मां रुबीना खातून के अनुसार उसके चार भाई बहनों में सबसे बड़ी रुबीना थी। मंगलवार देर रात दो बजे घर में दुपट्टे के फंदे से लटकता हुआ शव मिला।
प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने से पहले शव उतारा जा चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं आसपास के लोग कई तरह का संदेह कर रहे हैं।