{"_id":"691f76a94272a46c310ec79a","slug":"open-gym-and-renovation-work-inaugurated-at-awas-vikas-colony-park-basti-news-c-207-1-bst1005-148064-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: आवास विकास कॉलोनी पार्क में ओपन जिम और जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: आवास विकास कॉलोनी पार्क में ओपन जिम और जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। नगर पालिका परिषद बस्ती की अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बृहस्पतिवार को आवास विकास कॉलोनी में स्थित जीर्ण-शीर्ण पार्क के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरोदय योजना के तहत, इस पार्क के जीर्णोद्धार पर 10 लाख रुपये की लागत आई है।
पार्क में आधुनिक ओपन जिम इंस्ट्रूमेंट्स लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासी अब खुली हवा में व्यायाम और शारीरिक फिटनेस का लाभ उठा सकेंगे। पार्क की जर्जर अवस्था को दूर करते हुए, संपूर्ण पार्क का मरम्मत कार्य कराया गया है, जिससे यह स्थान अब स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बन गया है।
इस अवसर पर, अध्यक्ष ने कहा, हमारा उद्देश्य बस्ती को स्वस्थ और सुंदर बनाना है। यह पार्क अब न केवल हरियाली का केंद्र बनेगा, बल्कि ओपन जिम के माध्यम से नागरिकों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। पार्क देखभाल में सहयोग मांगा। पार्क के जीर्णोद्धार से आम जन मानस ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है और इस पहल के लिए नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान वार्ड के सभासद परमेश्वर शुक्ला, अवर अभियंता सिविल अर्पित निगम, सत्येंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पार्क में आधुनिक ओपन जिम इंस्ट्रूमेंट्स लगाए गए हैं, जिससे स्थानीय निवासी अब खुली हवा में व्यायाम और शारीरिक फिटनेस का लाभ उठा सकेंगे। पार्क की जर्जर अवस्था को दूर करते हुए, संपूर्ण पार्क का मरम्मत कार्य कराया गया है, जिससे यह स्थान अब स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर, अध्यक्ष ने कहा, हमारा उद्देश्य बस्ती को स्वस्थ और सुंदर बनाना है। यह पार्क अब न केवल हरियाली का केंद्र बनेगा, बल्कि ओपन जिम के माध्यम से नागरिकों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। पार्क देखभाल में सहयोग मांगा। पार्क के जीर्णोद्धार से आम जन मानस ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त की है और इस पहल के लिए नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान वार्ड के सभासद परमेश्वर शुक्ला, अवर अभियंता सिविल अर्पित निगम, सत्येंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।