{"_id":"691f76de3d33e3832f091ffa","slug":"eo-inspected-the-arrangements-at-the-shelter-located-at-pachpediya-due-to-the-cold-basti-news-c-207-1-bst1005-148050-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ठंड को लेकर ईओ ने जांची पचपेड़िया स्थित आश्रय स्थल की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ठंड को लेकर ईओ ने जांची पचपेड़िया स्थित आश्रय स्थल की व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। शीतलहर और बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद बस्ती के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। बृहस्पतिवार को ईओ नगर पालिका अंगद गुप्ता ने चपेड़िया स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने मौके पर मौजूद केयर टेकर को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने चेतावनी दी कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, हीटिंग की व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। वहीं, अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका प्रशासन शीतलहर के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आश्रय और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आश्रय स्थल पचपेड़िया में बेड समेत बिस्तर और भोजन की सुविधा है। भोजन के लिए अलग से दर तय है। इस मौके पर अवर अभियंता (सिविल) अर्पित निगम, केएनए उदयभान, अमित शुक्ल, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने चेतावनी दी कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल, हीटिंग की व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। वहीं, अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि नगर पालिका प्रशासन शीतलहर के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को सुरक्षित आश्रय और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आश्रय स्थल पचपेड़िया में बेड समेत बिस्तर और भोजन की सुविधा है। भोजन के लिए अलग से दर तय है। इस मौके पर अवर अभियंता (सिविल) अर्पित निगम, केएनए उदयभान, अमित शुक्ल, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन