{"_id":"691b7e81ec729a994000a626","slug":"godhoiya-nala-whose-house-has-developed-crackseveryone-will-get-compensation-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1137812-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोड़धोइया नाला : जिसके मकान में आई हैं दरारें...सभी को मिलेगा मुआवजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोड़धोइया नाला : जिसके मकान में आई हैं दरारें...सभी को मिलेगा मुआवजा
विज्ञापन
गाेड़धोइया नाला निर्माण में मकान मे दरार दिखाती धर्मपुर पूर्वी की कलावती चौबे।
विज्ञापन
-मुआवजा पाने वालों को जल्द से जल्द मकान खाली करने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
पादरी बाजार (गोरखपुर)। गोड़धोइया नाला निर्माण से आसपास के लोगों की नींद उड़ी हुई हैं। शिवपुर सहबाजगंज में नाले से सटे अब तक 10 से अधिक मकानों में दरारें आ चुकी है। सोमवार को जल निगम के अधिकारी और लेखपाल ने निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से कहा कि परेशान न हों, जिसके मकान में दरारें आई हैं, जांच कराकर मुआवजा दिया जाएगा। जिन लोगों को मुआवजा मिल गया वह हर हाल में मकान खाली कर दें ताकि उसे ध्वस्त किया जा सके।
गोड़धोइया नाला से सटे जिन मकानों में दरारें आई हैं, वहां तेजी से काम कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने वहां बेस तैयार कर लिया है। दोनों तरफ नाला की दीवार की ढलाई करने की तैयारी की जा रही है। ढलाई होने के बाद दोनों तरफ मिट्टी पड़ने से मकानों पर खतरा कम हो जाएगा। गोड़धोइया नाला निर्माण आखिरी दौर में है। जहां-जहां बाकी है वहां तेजी से काम कराया जा रहा है। लगातार कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण कर रहे हैं।
धर्मपुर पूर्वी निवासी बैंक से रिटायर्ड त्रिलोकी चंद चौबे के मकान में भी दरारें आ गईं हैं। वह लोग भयभीत हैं किसी तरह मकान में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण में चल रहे कार्य में लोगों के मकान में दरारें आने से अन्य लोगों में दहशत भी है कि कहीं उनके मकान में दरार न आ जाए। आदित्यपुरी कॉलोनी में पहले तीन मकानों को ध्वस्त भी किया जा चुका है।
धर्मपुर पूर्वी की कलावती चौबे ने बताया कि चार दिन पहले उनके मकान में दरारें आ गईं। कोई जिम्मेदार देखने नहीं आया। तभी से डर के घर में रह रहे हैं। बार-बार दरारें देख रहें हैं कहीं मकानों और भी तो नहीं बढ़ रही हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पादरी बाजार (गोरखपुर)। गोड़धोइया नाला निर्माण से आसपास के लोगों की नींद उड़ी हुई हैं। शिवपुर सहबाजगंज में नाले से सटे अब तक 10 से अधिक मकानों में दरारें आ चुकी है। सोमवार को जल निगम के अधिकारी और लेखपाल ने निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से कहा कि परेशान न हों, जिसके मकान में दरारें आई हैं, जांच कराकर मुआवजा दिया जाएगा। जिन लोगों को मुआवजा मिल गया वह हर हाल में मकान खाली कर दें ताकि उसे ध्वस्त किया जा सके।
गोड़धोइया नाला से सटे जिन मकानों में दरारें आई हैं, वहां तेजी से काम कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था ने वहां बेस तैयार कर लिया है। दोनों तरफ नाला की दीवार की ढलाई करने की तैयारी की जा रही है। ढलाई होने के बाद दोनों तरफ मिट्टी पड़ने से मकानों पर खतरा कम हो जाएगा। गोड़धोइया नाला निर्माण आखिरी दौर में है। जहां-जहां बाकी है वहां तेजी से काम कराया जा रहा है। लगातार कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मपुर पूर्वी निवासी बैंक से रिटायर्ड त्रिलोकी चंद चौबे के मकान में भी दरारें आ गईं हैं। वह लोग भयभीत हैं किसी तरह मकान में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण में चल रहे कार्य में लोगों के मकान में दरारें आने से अन्य लोगों में दहशत भी है कि कहीं उनके मकान में दरार न आ जाए। आदित्यपुरी कॉलोनी में पहले तीन मकानों को ध्वस्त भी किया जा चुका है।
धर्मपुर पूर्वी की कलावती चौबे ने बताया कि चार दिन पहले उनके मकान में दरारें आ गईं। कोई जिम्मेदार देखने नहीं आया। तभी से डर के घर में रह रहे हैं। बार-बार दरारें देख रहें हैं कहीं मकानों और भी तो नहीं बढ़ रही हैं।