{"_id":"68f00a075604207b6b00375e","slug":"gorakhpur-news-additional-force-will-be-called-at-four-major-stations-of-ner-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1103910-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एनईआर के चार प्रमुख स्टेशनों पर बुलाई जाएगी अतिरिक्त फोर्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एनईआर के चार प्रमुख स्टेशनों पर बुलाई जाएगी अतिरिक्त फोर्स
विज्ञापन

विज्ञापन
गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और छपरा पर तैनात किए जाएंगे 120 आरपीएफ जवान
इन स्टेशनों पर लगाए जा रहे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, अफसर करेंगे 24 घंटे मॉनिटरिंग
गोरखपुर। दिवाली और छठ पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के चार प्रमुख स्टेशनों गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और छपरा में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। इन स्टेशनों पर 100 से ज्यादा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गोरखपुर मुख्यालय स्थित बनाए गए कंट्रोल रूम से रेलवे अफसर लाइन मॉनिटरिंग करेंगे।
रेल प्रशासन की योजना के मुताबिक, गोरखपुर जंक्शन और वाराणसी स्टेशन पर आरपीएफ के 60 जवान तैनात किए जाएंगे, जो प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज और होल्डिंग एरिया पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभालेंगे। गोरखपुर में 36 और वाराणसी में 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी स्टेशनों को गोरखपुर मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। दिवाली और छठ पर भीड़ की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Trending Videos
इन स्टेशनों पर लगाए जा रहे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, अफसर करेंगे 24 घंटे मॉनिटरिंग
गोरखपुर। दिवाली और छठ पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के चार प्रमुख स्टेशनों गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और छपरा में अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। इन स्टेशनों पर 100 से ज्यादा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। गोरखपुर मुख्यालय स्थित बनाए गए कंट्रोल रूम से रेलवे अफसर लाइन मॉनिटरिंग करेंगे।
रेल प्रशासन की योजना के मुताबिक, गोरखपुर जंक्शन और वाराणसी स्टेशन पर आरपीएफ के 60 जवान तैनात किए जाएंगे, जो प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज और होल्डिंग एरिया पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोर्चा संभालेंगे। गोरखपुर में 36 और वाराणसी में 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी स्टेशनों को गोरखपुर मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। दिवाली और छठ पर भीड़ की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन