{"_id":"68f00aa8ab4291395804fb66","slug":"gorakhpur-news-lakshmi-puja-will-be-celebrated-with-great-pomp-idol-will-arrive-in-the-pandals-on-18th-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1103690-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: धूमधाम से होगी लक्ष्मी पूजा, पंडालों में 18 को आएगी मूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: धूमधाम से होगी लक्ष्मी पूजा, पंडालों में 18 को आएगी मूर्ति
विज्ञापन

विज्ञापन
दिवाली के दिन पूजा-अर्चना कर लगेगा छप्पन भोग
शहर मेंं रखी जाएगी लगभग एक हजार लक्ष्मी प्रतिमाएं
गोरखपुर। दिवाली में लक्ष्मी पूजा की तैयारी लक्ष्मी पूजा समितियां कर रही हैं। लगभग एक हजार से ज्यादा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पंडालों में माता महालक्ष्मी की प्रतिमा 18 अक्तूबर धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित कर दी जाएंगी। दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को पूजा-अर्चना होगी।
शहर के पांडेयहाता में महालक्ष्मी पूजा महोत्सव के अध्यक्ष विजय पटवा ने बताया कि समिति लगभग 44 वर्षों से लक्ष्मीपूजा का आयोजन करते चली आ रही है। पंडाल कल तक तैयार हो जाएगा। आठ फुट की मूर्ति धनतेरस के दिन ही पंडाल में आ जाएगी। महालक्ष्मी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रवि बरनवाल ने बताया कि लगभग 51 से ज्यादा वर्षों से बंधू सिंह पार्क के पास माता महालक्ष्मी का पंडाल लगाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार सराफा भवन में आयोजन होगा। 10 फुट की मूर्ति होगी, साथ ही दिवाली के दिन छप्पन भोग, कन्या पूजन, रंगोली व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
--
तैयार हो रही लक्ष्मी प्रतिमा
शहर के विभिन्न जगहों नौसड़, गुलरिहा, कुम्हार टोला व गोरखनाथ में लक्ष्मी प्रतिमा लगभग तैयार हो गई है। गोरखनाथ के मूर्तिकार वासुदेव पाल बताते हैं कि विजयादशमी के दिन से ही प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो गया है। हमारे यहां लगभग सौ से ज्यादा प्रतिमा बनाई गई हैं। माता महालक्ष्मी की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी इसी में बनी है। माता महाकाली की भी पूजा की जाती है इसलिए मां काली की प्रतिमा भी बनाई जा रही है।
-- -- -- -- --

Trending Videos
शहर मेंं रखी जाएगी लगभग एक हजार लक्ष्मी प्रतिमाएं
गोरखपुर। दिवाली में लक्ष्मी पूजा की तैयारी लक्ष्मी पूजा समितियां कर रही हैं। लगभग एक हजार से ज्यादा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पंडालों में माता महालक्ष्मी की प्रतिमा 18 अक्तूबर धनतेरस के दिन पंडालों में स्थापित कर दी जाएंगी। दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को पूजा-अर्चना होगी।
शहर के पांडेयहाता में महालक्ष्मी पूजा महोत्सव के अध्यक्ष विजय पटवा ने बताया कि समिति लगभग 44 वर्षों से लक्ष्मीपूजा का आयोजन करते चली आ रही है। पंडाल कल तक तैयार हो जाएगा। आठ फुट की मूर्ति धनतेरस के दिन ही पंडाल में आ जाएगी। महालक्ष्मी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रवि बरनवाल ने बताया कि लगभग 51 से ज्यादा वर्षों से बंधू सिंह पार्क के पास माता महालक्ष्मी का पंडाल लगाकर पूजा-अर्चना करते हैं। इस बार सराफा भवन में आयोजन होगा। 10 फुट की मूर्ति होगी, साथ ही दिवाली के दिन छप्पन भोग, कन्या पूजन, रंगोली व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तैयार हो रही लक्ष्मी प्रतिमा
शहर के विभिन्न जगहों नौसड़, गुलरिहा, कुम्हार टोला व गोरखनाथ में लक्ष्मी प्रतिमा लगभग तैयार हो गई है। गोरखनाथ के मूर्तिकार वासुदेव पाल बताते हैं कि विजयादशमी के दिन से ही प्रतिमा बनाने का काम शुरू हो गया है। हमारे यहां लगभग सौ से ज्यादा प्रतिमा बनाई गई हैं। माता महालक्ष्मी की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी इसी में बनी है। माता महाकाली की भी पूजा की जाती है इसलिए मां काली की प्रतिमा भी बनाई जा रही है।