{"_id":"68f00a2ec47f620b8204dd32","slug":"gorakhpur-news-important-trains-will-run-from-five-platformsmonitored-by-drones-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1104140-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: पांच प्लेटफॉर्म से चलेंगी महत्वपूर्ण ट्रेनें...ड्रोन से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: पांच प्लेटफॉर्म से चलेंगी महत्वपूर्ण ट्रेनें...ड्रोन से होगी निगरानी
विज्ञापन

विज्ञापन
रेल प्रशासन तैयार कर रहा रूट चार्ट, अन्य प्लेटफॉर्म से चलेंगी बिहार वाली ट्रेनें
एनईआर जीएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियां परखीं, दिए सुधार के निर्देश
होल्डिंग एरिया में 12 मोबाइल टिकटिंग सिस्टम की व्यवस्था, काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं
गोरखपुर। दिवाली और छठ पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रोन से भीड़ की निगरानी होगी। भीड़ बढ़ते ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसके लिए दो ट्रेन की रेक रिजर्व रखा जाएगा। साथ ही फुट ओवरब्रिज से न जाने पड़े, इसके लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों को पांच प्लेटफाॅर्म चिह्नित किए गए हैं। जहां से प्रमुख ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके लेकर अधिकारियों में मंथन चल रहा है।
रेलवे अफसरों ने तय किया है प्लेटफॉर्म एक, दो, सात, आठ और नौ से ही प्रमुख ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये सभी प्लेटफॉर्म रैंप के माध्यम से आपस में जुड़े हैं। बिहार से आने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से चलाने का निर्णय लिया गया। जल्द ही अंतिम रूपरेखा पर मुहर लग जाएगी। वहीं, बुधवार को गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच होल्डिंग एरिया बना लिए गए हैं। होल्डिंग एरिया में ही जनरल श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए 12 मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। इन यात्रियों को टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में ही यात्रियों को ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिल जाएगी।
डिस्प्ले बोर्ड और एनाउंस सिस्टम के माध्यम से रुटीन के अलावा स्पेशल ट्रेनों की भी सूचना मिलती रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में दरी आदि बिछा दी गई है। कूलर, पंखे, बल्ब लगा दिए गए हैं। पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा डस्टबिन भी रख दिए गए हैं। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। होल्डिंग एरिया का संचालन पांच नवंबर तक होगा। गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों के यात्री निर्धारित प्रस्थान समय के आधे घंटे और वैशाली, सप्तक्रांति और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी पासिंग ट्रेन के यात्रियों को 20 मिनट पहले प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने की अनुमति होगी।
उधर, महाप्रबंधक उदय महाप्रबंधक विनोद शुक्ल ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयार हो रहे होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने होल्डिंग एरिया में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्लेटफॉर्म संख्या 3 एवं 4 पर रेलवे ट्रैक एवं ड्रेनेज की सफाई के लिए निर्देशित किया। अपर महाप्रबंधक ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर चल रही निर्माण परियोजनाओं को भी देखा और पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
-
प्रवेश और निकास का अलग-अलग गेट तय
रेल प्रशासन ने गाड़ियों एकत्र न होने पाए इसके लिए पार्किंग प्लान भी तैयार कर लिया है। गेट दो से प्रवेश करने वाले वाहनों को चार नंबर से बाहर निकलना होगा। गेट पांच से प्रवेश करने वाले वाहन छह नंबर से बाहर निकलेंगे। भीड़ बढ़ने पर जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में ही रोक लिया जाएगा।
-
कोट
यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बना दिए गए हैं। इसके साथ ही भीड़ की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। यात्रियों की जरूरत का ख्याल रखा गया है।
-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ

Trending Videos
एनईआर जीएम ने स्टेशन का निरीक्षण कर तैयारियां परखीं, दिए सुधार के निर्देश
होल्डिंग एरिया में 12 मोबाइल टिकटिंग सिस्टम की व्यवस्था, काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं
गोरखपुर। दिवाली और छठ पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रोन से भीड़ की निगरानी होगी। भीड़ बढ़ते ही तत्काल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसके लिए दो ट्रेन की रेक रिजर्व रखा जाएगा। साथ ही फुट ओवरब्रिज से न जाने पड़े, इसके लिए महत्वपूर्ण ट्रेनों को पांच प्लेटफाॅर्म चिह्नित किए गए हैं। जहां से प्रमुख ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसके लेकर अधिकारियों में मंथन चल रहा है।
रेलवे अफसरों ने तय किया है प्लेटफॉर्म एक, दो, सात, आठ और नौ से ही प्रमुख ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये सभी प्लेटफॉर्म रैंप के माध्यम से आपस में जुड़े हैं। बिहार से आने वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से चलाने का निर्णय लिया गया। जल्द ही अंतिम रूपरेखा पर मुहर लग जाएगी। वहीं, बुधवार को गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच होल्डिंग एरिया बना लिए गए हैं। होल्डिंग एरिया में ही जनरल श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए 12 मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। इन यात्रियों को टिकट काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा होल्डिंग एरिया में ही यात्रियों को ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिल जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिस्प्ले बोर्ड और एनाउंस सिस्टम के माध्यम से रुटीन के अलावा स्पेशल ट्रेनों की भी सूचना मिलती रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया में दरी आदि बिछा दी गई है। कूलर, पंखे, बल्ब लगा दिए गए हैं। पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा डस्टबिन भी रख दिए गए हैं। साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। होल्डिंग एरिया का संचालन पांच नवंबर तक होगा। गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों के यात्री निर्धारित प्रस्थान समय के आधे घंटे और वैशाली, सप्तक्रांति और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी पासिंग ट्रेन के यात्रियों को 20 मिनट पहले प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने की अनुमति होगी।
उधर, महाप्रबंधक उदय महाप्रबंधक विनोद शुक्ल ने अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयार हो रहे होल्डिंग एरिया में यात्री सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने होल्डिंग एरिया में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्लेटफॉर्म संख्या 3 एवं 4 पर रेलवे ट्रैक एवं ड्रेनेज की सफाई के लिए निर्देशित किया। अपर महाप्रबंधक ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर चल रही निर्माण परियोजनाओं को भी देखा और पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
-
प्रवेश और निकास का अलग-अलग गेट तय
रेल प्रशासन ने गाड़ियों एकत्र न होने पाए इसके लिए पार्किंग प्लान भी तैयार कर लिया है। गेट दो से प्रवेश करने वाले वाहनों को चार नंबर से बाहर निकलना होगा। गेट पांच से प्रवेश करने वाले वाहन छह नंबर से बाहर निकलेंगे। भीड़ बढ़ने पर जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को होल्डिंग एरिया में ही रोक लिया जाएगा।
-
कोट
यात्रियों की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया बना दिए गए हैं। इसके साथ ही भीड़ की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। यात्रियों की जरूरत का ख्याल रखा गया है।
-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ