{"_id":"68f085dd46c3469dae08d931","slug":"a-fruit-seller-was-shot-dead-in-bansgaon-gorakhpur-while-his-wife-was-sleeping-next-to-him-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पत्नी के साथ सो रहे जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, पत्नी को नहीं लगी खबर- गोरखपुर के बांसगांव की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पत्नी के साथ सो रहे जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, पत्नी को नहीं लगी खबर- गोरखपुर के बांसगांव की घटना
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
गोली चलने की आवाज से पत्नी की नींद खुली। पहले उसने सोचा कि पंखे का कंडेन्सर फट गया है, लेकिन जब मुन्ना को उल्टी आने लगी तो उसने सहारा दिया। हाथों में खून लगा देखकर उसने टॉर्च जलाई तो पति लहूलुहान पड़ा था।

मृतक की फाइल फोटो और घटनास्थल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बांसगांव थाना क्षेत्र के गोड़सरी गांव में बुधवार की रात एक जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मृतक अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टीन शेड के नीचे मच्छरदानी में सोया था। गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई।

Trending Videos
गोड़सरी निवासी भुल्लर साहनी का बेटा मुन्ना साहनी (52) का मकान गांव के बाहर सड़क किनारे है। वह कौड़ीराम कस्बे में फुटपाथ पर जूस की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बुधवार की रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावरों ने सोते समय मुन्ना के पीठ में गोली मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोली चलने की आवाज से पत्नी की नींद खुली। पहले उसने सोचा कि पंखे का कंडेन्सर फट गया है, लेकिन जब मुन्ना को उल्टी आने लगी तो उसने सहारा दिया। हाथों में खून लगा देखकर उसने टॉर्च जलाई तो पति लहूलुहान पड़ा था। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े और मुन्ना को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कौड़ीराम ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल, गोरखपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही मुन्ना की मौत हो गई।
सूचना पर एसएसपी गोरखपुर राज करन नय्यर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार तोमर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर एसएसपी गोरखपुर राज करन नय्यर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार तोमर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल के पास बन रहा था लक्ष्मी मूर्ति पंडाल
हत्या स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी मूर्ति स्थापना का पंडाल बन रहा था। देर रात करीब 12 बजे तक गांव के युवक पंडाल में काम कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, उस समय तक मुन्ना भी जगे हुए थे। इसके बाद सभी लोग सोने चले गए। इसी बीच वारदात को अंजाम दिया गया।
हत्या स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर लक्ष्मी मूर्ति स्थापना का पंडाल बन रहा था। देर रात करीब 12 बजे तक गांव के युवक पंडाल में काम कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, उस समय तक मुन्ना भी जगे हुए थे। इसके बाद सभी लोग सोने चले गए। इसी बीच वारदात को अंजाम दिया गया।
मिलनसार था मुन्ना, किसी से दुश्मनी नहीं
गांव और कस्बे के लोगों ने बताया कि मुन्ना साहनी बहुत हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था। वह बांसगांव रोड पर गंगा पैलेस के सामने ठेला लगाकर जूस बेचता था। उसके विनम्र स्वभाव के चलते दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती थी। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे उसकी हत्या ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है।
मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है: राज करन नय्यर, एसएसपी
गांव और कस्बे के लोगों ने बताया कि मुन्ना साहनी बहुत हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था। वह बांसगांव रोड पर गंगा पैलेस के सामने ठेला लगाकर जूस बेचता था। उसके विनम्र स्वभाव के चलते दुकान पर ग्राहकों की भीड़ रहती थी। ग्रामीणों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे उसकी हत्या ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है।
मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। हत्या के कारणों और हमलावरों की पहचान के लिए टीम गठित की गई है: राज करन नय्यर, एसएसपी