सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur most wanted Dayashankar alias Devendra Nishad has 36 cases against him

UP: कभी कुसम्ही जंगल में दहशत थी डायना की... अब खुद खौफ में, दो शादियां करने वाले मोस्ट वांटेड पर हैं 36 केस

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 16 Oct 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में कभी दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद उर्फ डायना की दहशत थी। दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद खौफ का पर्याय बन गया था। उसने राजनीति में पैठ बनाने की भी कोशिश की थी।

Gorakhpur most wanted Dayashankar alias Devendra Nishad has 36 cases against him
कुर्क करने पहुंची पुलिस और डायना की फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के कुसम्ही जंगल में कभी दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद उर्फ डायना खौफ का पर्याय माना जाता था। उसके आतंक का आलम यह था कि लोगों की जंगल में आवाजाही कम हो गई थी। इसी वजह से उसका नाम डायना पड़ गया। 
Trending Videos


अब वही डायना पुलिस की कड़ी कार्रवाई की जद में है और भागा फिर रहा है। उसके खिलाफ कुर्की और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार को अपराध से कमाई उसकी करीब एक करोड़ की संपत्ति कुर्क भी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


एम्स थाने के रामगढ़ रजही टोला रमसरिया निवासी दयाशंकर उर्फ डायना का नाम जिले के शातिर बदमाशों में गिना जाता रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, दुष्कर्म और धमकी जैसे कई गंभीर केस दर्ज हैं। 

शुरुआती दिनों में वह जंगल से लकड़ियां कटवाकर बेचता था, धीरे-धीरे उसने अपराध की राह पकड़ ली। उसने पांच लोगों का गिरोह बनाया जो प्रेमी- प्रेमिकाओं को पकड़कर उनका अश्लील वीडियो बनाते, फिर उन्हीं वीडियो के आधार पर रंगदारी वसूलता था। 

कई मामलों में दुष्कर्म के भी आरोप हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह वर्षों तक जंगल में सक्रिय रहा और ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बनाए रखा। डायना का नाम अब भले ही अपराध की दुनिया में इतिहास बन चुका हो, लेकिन उसके आतंक की कहानियां आज भी कुसम्ही के जंगलों और गांवों में सुनी जातीं हैं।
 

दो शादी की थीं डायना ने
ग्रामीणों के अनुसार, डायना की दो शादियां हुई हैं। पहली पत्नी से दो बेटे राजवीर और दीपक और एक बेटी है। दूसरी शादी उसने करीब पांच वर्ष पहले की थी, हालांकि इस विवाह से कोई संतान नहीं है। परिवार के लोग तीन कमरों के मकान में रहते हैं।

पत्नी प्रधानी हारी और भाई जमा है सपा में
अपराध की दुनिया में दबदबा कायम करने के बाद डायना ने राजनीति में भी पांव जमाने की कोशिश की। साल 2021 के पंचायत चुनाव में उसने अपनी पत्नी संगीता को ग्राम प्रधान पद के लिए मैदान में उतारा था लेकिन जनता ने उसे नकार दिया और वह चौथे स्थान पर रही। दिलचस्प बात यह है कि उसका बड़ा भाई महेंद्र निषाद सपा से जुड़ा हुआ है।
 

परिजनों ने बताया राजनीतिक साजिश
भाई महेंद्र निषाद ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। जून 2024 में जंगल में हुई लूट के मामले में मुख्य आरोपी देवरिया के रजनीश तिवारी और कुसम्ही के अभिषेक राजभर थे, लेकिन बाद में मेरे भाई देवेंद्र का नाम भी जोड़ दिया गया। महेंद्र का दावा है कि इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक प्रतिशोध छिपा है।
 

दो दशक से गोरखपुर के मोस्ट वांटेड डायना पर हैं 36 केस
एम्स थाने का गैंगस्टर दयाशंकर उर्फ देवेंद्र निषाद उर्फ डायना एक बार फिर पुलिस के राडार पर है। पिछले दो दशकों से अपराध जगत में सक्रिय डायना के खिलाफ अब तक 36 केस दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत हाल ही में कार्रवाई की है।
 

वर्ष 2004 में पहली बार डायना के खिलाफ मारपीट और धमकी का केस दर्ज हुआ। इसके बाद खोराबार और एम्स थानों में लगातार उसके खिलाफ चोरी, वन कटान, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज होते रहे। वर्ष 2008 में हत्या की कोशिश, चोरी और वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ।

वर्ष 2016 में एनडीपीएस एक्ट, 2024-25 में लूट, जालसाजी, धोखाधड़ी, वसूली और सरकारी कार्य में बाधा जैसे मामलों ने उस पर दर्ज केस की फेहरिस्त को और बढ़ा दिया। पुलिस की जांच में पता चला है कि डायना लंबे समय से वन तस्करी और नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त रहा है।
 

इलाके में दबंग छवि बनाकर वसूली, धमकी, अवैध कब्जा और स्थानीय तस्करों से उगाही करता था। कई बार गिरफ्तारी के बाद भी वह जमानत पर छूटते ही फिर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा। डायना के खिलाफ दर्ज मामलों में गैंगस्टर एक्ट (2008, 2014) और एनडीपीएस एक्ट (2016, 2023) जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। इसी क्रम में एम्स थाना पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम में उसकी गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डायना की गतिविधियों से क्षेत्र में भय और अराजकता का माहौल बना हुआ था।

पिता करते हैं खेती, भाई राजनीति
डायना के पिता हरिलाल निषाद सब्जी की खेती करते हैं। इसके साथ ही वह पशुपालन भी करते हैं। बड़े भाई सपा से जुड़े हुए हैं। भाई महेंद्र ने बताया कि उनकी चार बीघा पुश्तैनी जमीन है जिसमें सब्जियों की खेती होती है। 
 

दयानंद ने अपनी कमाई से कुछ जमीन खरीदी थी जिसमें मकान भी बनवा रहा था जिसे पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। वह परिवार से अलग पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। उसके जेल जाने और संपत्ति जब्त होने पर उनका परिवार पैतृक मकान में चला गया।

अपराधियों की जड़ों पर चोट करने के लिए सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि संपत्ति कुर्की, बैंक खाते की जांच और नेटवर्क ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। डायना जैसे अपराधी अब प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के दायरे में हैं। ऐसे गिरोहों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed