{"_id":"686c1d5511c87e32f703867c","slug":"gorakhpur-news-allegation-rape-on-the-pretext-of-marriage-teenager-committed-suicide-by-consuming-poison-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-995193-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल- किशोरी ने जहर खाकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल- किशोरी ने जहर खाकर दी जान
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
सार
किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि गांव में रहने वाला युवक उसकी बेटी से बात करता था। उसने प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे ब्लैकमेल कर बीच-बीच में रुपये की मांग करता था। इससे किशोरी मानसिक तनाव में रहती थी। किशोरी की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।

विस्तार
खोराबार थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी 13 जून को एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी की मां ने गांव के युवक पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ब्लैकमेल कर किशोरी मानसिक तनाव देता था। परेशान होकर किशोरी ने जहर खा लिया था।
मामले में खोराबार पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, 12 जून को सुबह 10 बजे खोराबार क्षेत्र की किशोरी को पेट में जलन के साथ उल्टी होने लगी। उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। 13 मई की दोपहर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद खोराबार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि गांव में रहने वाला युवक उसकी बेटी से बात करता था। उसने प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे ब्लैकमेल कर बीच-बीच में रुपये की मांग करता था।
इससे किशोरी मानसिक तनाव में रहती थी। किशोरी की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। एसएसपी के आदेश पर खोराबार पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। खोराबार थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
मामले में खोराबार पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, 12 जून को सुबह 10 बजे खोराबार क्षेत्र की किशोरी को पेट में जलन के साथ उल्टी होने लगी। उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। 13 मई की दोपहर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद खोराबार पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि गांव में रहने वाला युवक उसकी बेटी से बात करता था। उसने प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे ब्लैकमेल कर बीच-बीच में रुपये की मांग करता था।
इससे किशोरी मानसिक तनाव में रहती थी। किशोरी की मां ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। एसएसपी के आदेश पर खोराबार पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था। खोराबार थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।