{"_id":"68eeb21daf3b0916f50f0729","slug":"gorakhpur-news-businessmen-have-made-a-new-hideout-in-the-ac-coaches-of-private-buses-and-trains-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1103137-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: धंधेबाजों ने प्राइवेट बस और ट्रेन के एसी कोच में बनाया नया ठिकाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: धंधेबाजों ने प्राइवेट बस और ट्रेन के एसी कोच में बनाया नया ठिकाना
विज्ञापन

विज्ञापन
एसी कोच में सीट के नीचे बोरे में रख दे रहे खोआ, अब ट्रेन और स्टेशन पर भी होगी चेकिंग
गोरखपुर। मिलावटी खोआ के धंधेबाजों ने अब तरीका बदल दिया है। रोडवेज बसों में चेकिंग बढ़ता देख अब प्राइवेट बसों और ट्रेन से मिलावटी खोआ की खेप मंगा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को आनंद विहार से आ रही हमसफर एक्सप्रेस से लाया गया और प्राइवेट बस से 14 क्विंटल खोआ बरामद किया था। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने भी निगरानी बढ़ा दी है। ट्रेनों में चल रहे स्क्वॉड टीम को भी कोच में बोरे या टोकरी में रखे सामानों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, त्योहार के नजदीक आते ही धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ जाती है। कानपुर से मिलावटी खोआ की बड़ी खेप गोरखपुर में मंगाया जाता है। रक्षाबंधन के समय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रोडवेज बसों की निगरानी तेज कर दी थी। छह अगस्त को रोडवेज बस से 20 क्विंटल खोवा पकड़ा गया था। अब दिवाली में धंधेबाजों ने ट्रेन और प्राइवेट बस से मिलावटी खोआ भेजना शुरू किया है। सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में खोआ लाया गया था। स्टेशन पर इसे ऑटो में रखा गया लेकिन इसी बीच खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंच गई और खोआ को जब्त कर लिया। इसी दिन श्रीधाम एक्सप्रेस से आगरा से जबलपुर भेजा गया मिलावटी खोआ को जीआरपी ने पकड़ा था। इसके बाद रेलवे में भी निगरानी तेज कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि त्योहार में ट्रेनों में निगरानी कराई जा रही है।

Trending Videos
गोरखपुर। मिलावटी खोआ के धंधेबाजों ने अब तरीका बदल दिया है। रोडवेज बसों में चेकिंग बढ़ता देख अब प्राइवेट बसों और ट्रेन से मिलावटी खोआ की खेप मंगा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को आनंद विहार से आ रही हमसफर एक्सप्रेस से लाया गया और प्राइवेट बस से 14 क्विंटल खोआ बरामद किया था। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने भी निगरानी बढ़ा दी है। ट्रेनों में चल रहे स्क्वॉड टीम को भी कोच में बोरे या टोकरी में रखे सामानों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, त्योहार के नजदीक आते ही धंधेबाजों की सक्रियता बढ़ जाती है। कानपुर से मिलावटी खोआ की बड़ी खेप गोरखपुर में मंगाया जाता है। रक्षाबंधन के समय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रोडवेज बसों की निगरानी तेज कर दी थी। छह अगस्त को रोडवेज बस से 20 क्विंटल खोवा पकड़ा गया था। अब दिवाली में धंधेबाजों ने ट्रेन और प्राइवेट बस से मिलावटी खोआ भेजना शुरू किया है। सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में खोआ लाया गया था। स्टेशन पर इसे ऑटो में रखा गया लेकिन इसी बीच खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंच गई और खोआ को जब्त कर लिया। इसी दिन श्रीधाम एक्सप्रेस से आगरा से जबलपुर भेजा गया मिलावटी खोआ को जीआरपी ने पकड़ा था। इसके बाद रेलवे में भी निगरानी तेज कर दी गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ प्रसाद ने बताया कि त्योहार में ट्रेनों में निगरानी कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन