{"_id":"68f5425bf052f3c51f0bf155","slug":"gorakhpur-news-contract-teachers-of-self-finance-courses-will-also-become-research-directors-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1108283-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक
विज्ञापन

विज्ञापन
डीडीयू प्रशासन ने गठित की समिति, विद्या परिषद की बैठक में रखी जाएगी रिपोर्ट
इस साल के अंत तक संविदा शिक्षकों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 100 से अधिक
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी अब शोध निर्देशक बन सकेंगे। इसे लेकर डीडीयू प्रशासन ने एक समिति गठित की है। समिति की रिपोर्ट अगले हफ्ते तक मिलने की संभावना है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
डीडीयू में पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में सेल्फ फाइनेंस कोर्स की शुरुआत हुई है। इनमें कृषि, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, विधि आदि कोर्स प्रमुख हैं। इस साल के अंत तक डीडीयू में संविदा शिक्षकों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक पहुंच जाएगी। डीडीयू में ऐसे संविदा शिक्षकों की संख्या भी अधिक है, जिनका रिसर्च क्यू-1 या क्यू-2 कैटेगरी जर्नल में प्रकाशित हो चुका है या उनके नाम पेटेंट है। यानी उनके अंदर क्षमता है लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा।
शोध अध्यादेश में होगा बदलाव
वर्तमान में डीडीयू और कॉलेजों में नियमित विभागों के संविदा शिक्षकों की भूमिका शोध में सह पर्यवेक्षक के रूप में ही सीमित है। अब स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संविदा शिक्षकों के लिए शोध निर्देशक की भूमिका के लिए विद्या परिषद की स्वीकृति लेनी होगी। इसके साथ ही शोध अध्यादेश में भी बदलाव कराने होंगे।
एनआईआरएफ व इंटरनेशनल रैंकिंग पर नजर
डीडीूय प्रशासन की नजर एनआईआरएफ और इंटरनेशनल रैंकिंग पर है। लगभग 100 संविदा शिक्षक शोध निर्देशक के रूप में कार्य शुरू करेंगे तो अच्छे रिसर्च की संभावनाएं बढ़ेंगी। लगभग सभी प्रकार की रैंकिंग में सबसे ज्यादा तवज्जो शोध-पेटेंट को ही दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत शिक्षकों को ग्रांट भी मिल सकेगा।
-- -
कोट
सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी शोध निर्देशक बन सकें, इसके लिए समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। रिपोर्ट को नवंबर में प्रस्तावित विद्या परिषद की बैठक में रखा जाएगा। संविदा शिक्षकों के शोध निर्देशक बनने से सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में छात्र पीएचडी कर सकेंगे।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति

Trending Videos
इस साल के अंत तक संविदा शिक्षकों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 100 से अधिक
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी अब शोध निर्देशक बन सकेंगे। इसे लेकर डीडीयू प्रशासन ने एक समिति गठित की है। समिति की रिपोर्ट अगले हफ्ते तक मिलने की संभावना है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
डीडीयू में पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में सेल्फ फाइनेंस कोर्स की शुरुआत हुई है। इनमें कृषि, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, विधि आदि कोर्स प्रमुख हैं। इस साल के अंत तक डीडीयू में संविदा शिक्षकों की संख्या बढ़कर 100 से अधिक पहुंच जाएगी। डीडीयू में ऐसे संविदा शिक्षकों की संख्या भी अधिक है, जिनका रिसर्च क्यू-1 या क्यू-2 कैटेगरी जर्नल में प्रकाशित हो चुका है या उनके नाम पेटेंट है। यानी उनके अंदर क्षमता है लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोध अध्यादेश में होगा बदलाव
वर्तमान में डीडीयू और कॉलेजों में नियमित विभागों के संविदा शिक्षकों की भूमिका शोध में सह पर्यवेक्षक के रूप में ही सीमित है। अब स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संविदा शिक्षकों के लिए शोध निर्देशक की भूमिका के लिए विद्या परिषद की स्वीकृति लेनी होगी। इसके साथ ही शोध अध्यादेश में भी बदलाव कराने होंगे।
एनआईआरएफ व इंटरनेशनल रैंकिंग पर नजर
डीडीूय प्रशासन की नजर एनआईआरएफ और इंटरनेशनल रैंकिंग पर है। लगभग 100 संविदा शिक्षक शोध निर्देशक के रूप में कार्य शुरू करेंगे तो अच्छे रिसर्च की संभावनाएं बढ़ेंगी। लगभग सभी प्रकार की रैंकिंग में सबसे ज्यादा तवज्जो शोध-पेटेंट को ही दिया जाता है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत शिक्षकों को ग्रांट भी मिल सकेगा।
कोट
सेल्फ फाइनेंस कोर्स के संविदा शिक्षक भी शोध निर्देशक बन सकें, इसके लिए समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी। रिपोर्ट को नवंबर में प्रस्तावित विद्या परिषद की बैठक में रखा जाएगा। संविदा शिक्षकों के शोध निर्देशक बनने से सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में छात्र पीएचडी कर सकेंगे।
- प्रो. पूनम टंडन, कुलपति