{"_id":"68eeb26e87bee80b690d773c","slug":"gorakhpur-news-one-thousand-gda-flats-will-be-ready-by-january-in-khorabar-township-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1102643-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खोराबार टाउनशिप में GDA के एक हजार फ्लैट होंगे तैयार, मिलेगी छत- जानिए कब तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खोराबार टाउनशिप में GDA के एक हजार फ्लैट होंगे तैयार, मिलेगी छत- जानिए कब तक
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:58 AM IST
विज्ञापन
सार
प्राधिकरण का दावा है कि मिनी एमआईजी का एक टावर नवंबर तक तैयार हो जाएगा, जबकि एलआईजी और ईडब्लूएस के दो-दो टावर जनवरी 2026 तक पूरे हो जाएंगे। एमआईजी टावर का स्ट्रक्चर नौवीं मंजिल तक बन चुका है और जून 2026 तक सभी फ्लोर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की महत्वाकांक्षी खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी परियोजना तेजी से अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। परियोजना के अंतर्गत करीब एक हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। प्राधिकरण की योजना है कि निर्धारित समय में सभी आवंटियों को उनके घरों की चाबियां सौंप दी जाएं।

Trending Videos
हाल ही में देवरिया बाइपास स्थित पाम पैराडाइज योजना में एलआईजी और ईडब्लूएस आवंटियों को चाबी सौंपने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खोराबार टाउनशिप के शीघ्र पूर्ण होने का संकेत दिया था। जीडीए के अनुसार, परियोजना के सभी 2020 फ्लैटों का आवंटन पूरा हो चुका है। इनमें एमआईजी के 560, मिनी एमआईजी के 420, एलआईजी के 480 और ईडब्ल्यूएस के 560 फ्लैट शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राधिकरण का दावा है कि मिनी एमआईजी का एक टावर नवंबर तक तैयार हो जाएगा, जबकि एलआईजी और ईडब्लूएस के दो-दो टावर जनवरी 2026 तक पूरे हो जाएंगे। एमआईजी टावर का स्ट्रक्चर नौवीं मंजिल तक बन चुका है और जून 2026 तक सभी फ्लोर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2023 में शुरू हुई इस परियोजना का छह माह पूर्व मुख्यमंत्री ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि खोराबार टाउनशिप का निर्माण तेजी से हो रहा है। नवंबर तक मिनी एमआईजी का टावर और जनवरी तक एलआईजी व ईडब्ल्यूएस के टावर तैयार हो जाएंगे। एमआईजी फ्लैट जून 2026 तक पूरे हो जाएंगे। जैसे-जैसे निर्माण पूरा होगा, आवंटियों को स्वामित्व सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।