{"_id":"68d5b3d308cde5f92c047445","slug":"gorakhpur-news-preparations-for-challenge-in-high-court-against-suspended-policemen-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1082440-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती की तैयारी
सार
गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में 90 हजार रुपये की लूट के मामले में निलंबित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। पुलिस विभाग अब इस आदेश को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान से आए बेलीपार निवासी युवक से 90 हजार रुपये की लूट का मामला
हाईकोर्ट ने निलंबित पुलिस कमियों की गिरफ्तारी पर राेक लगाते हुए विवेचना में सहयोग देने का दिया था निर्देश
गोरखपुर। राजस्थान से आए बेलीपार निवासी रविशंकर से 90 हजार रुपये की लूट के मामले में निलंबित किए गए दराेगा शुभम श्रीवास्तव समेत पांचों पुलिस पुलिसकर्मियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर मंथन जारी है और कानूनी राय ली जा रही है।
मामला बेलीपार क्षेत्र का है। राजस्थान से आए बेलीपार निवासी रविशंकर ने नौसड़ चौकी इंचार्ज रहे शुभम श्रीवास्तव समेत पांच पुलिसकर्मियों पर 90 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था। इसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करने के साथ ही विवेचक ने चौकी इंचार्ज रहे शुभम श्रीवास्तव सहित पांच पुलिस वालों के नाम बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार की धारा भी बढ़ा दी है।
इसकी भनक लगते ही निलंबित पुलिसकर्मियों ने हाईकोर्ट पहुंचकर खुद को बेगुनाह बताया। केस दर्ज कराने वाले रविशंकर पर फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस खत्म करने की गुहार लगाई थी। इस प्रकरण में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए निलंबित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आरोपी पुलिस कर्मी विवेचना में सहयोग करेंगे और जांच अधिकारी के सवालों का जवाब देंगे।
इसके साथ ही इस मामले में केस दर्ज कराने वाले रविशंकर को नोटिस जारी कर उनका भी जवाब मांगा गया है। साथ ही 14 अक्तूबर से पहले ही पुलिस को इस मामले में अब तक मिले साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत करने होंगे। उसी के आधार पर कोर्ट में अग्रिम फैसला होगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद फिलहाल पुलिसकर्मी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं, लेकिन विभाग ने इसे चुनौती देने की तैयारी कर ली है।
Trending Videos
हाईकोर्ट ने निलंबित पुलिस कमियों की गिरफ्तारी पर राेक लगाते हुए विवेचना में सहयोग देने का दिया था निर्देश
गोरखपुर। राजस्थान से आए बेलीपार निवासी रविशंकर से 90 हजार रुपये की लूट के मामले में निलंबित किए गए दराेगा शुभम श्रीवास्तव समेत पांचों पुलिस पुलिसकर्मियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर विभागीय स्तर पर मंथन जारी है और कानूनी राय ली जा रही है।
मामला बेलीपार क्षेत्र का है। राजस्थान से आए बेलीपार निवासी रविशंकर ने नौसड़ चौकी इंचार्ज रहे शुभम श्रीवास्तव समेत पांच पुलिसकर्मियों पर 90 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था। इसके बाद एसएसपी ने एसपी सिटी अभिनव त्यागी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज करने के साथ ही विवेचक ने चौकी इंचार्ज रहे शुभम श्रीवास्तव सहित पांच पुलिस वालों के नाम बढ़ाते हुए भ्रष्टाचार की धारा भी बढ़ा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी भनक लगते ही निलंबित पुलिसकर्मियों ने हाईकोर्ट पहुंचकर खुद को बेगुनाह बताया। केस दर्ज कराने वाले रविशंकर पर फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए केस खत्म करने की गुहार लगाई थी। इस प्रकरण में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए निलंबित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि आरोपी पुलिस कर्मी विवेचना में सहयोग करेंगे और जांच अधिकारी के सवालों का जवाब देंगे।
इसके साथ ही इस मामले में केस दर्ज कराने वाले रविशंकर को नोटिस जारी कर उनका भी जवाब मांगा गया है। साथ ही 14 अक्तूबर से पहले ही पुलिस को इस मामले में अब तक मिले साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत करने होंगे। उसी के आधार पर कोर्ट में अग्रिम फैसला होगा। कोर्ट के इस आदेश के बाद फिलहाल पुलिसकर्मी गिरफ्तारी से बचे हुए हैं, लेकिन विभाग ने इसे चुनौती देने की तैयारी कर ली है।