{"_id":"679008d455567c7e4d0e2359","slug":"gorakhpur-news-prostitution-case-also-filed-against-gang-rape-accused-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-816736-2025-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हुक्का बार में 3 नाबालिग से गैंगरेप: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर देह व्यापार का भी केस, एक फोन 'स्विच ऑफ'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हुक्का बार में 3 नाबालिग से गैंगरेप: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर देह व्यापार का भी केस, एक फोन 'स्विच ऑफ'
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 22 Jan 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
इस मामले में तीन किशोरियों ने केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने दो जनवरी को दर्ज कराया। इसके बाद दस जनवरी को शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने और 13 जनवरी को देवरिया की किशोरी ने केस दर्ज कराया था। दो केस में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह और प्रियांशु आरोपी हैं, जबकि एक केस में अनिरुद्ध के जीजा का नाम भी है।

Gorakhpur Crime News
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर। शाहपुर के गीता वाटिका स्थित हुक्का बार में किशोरियों से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर मंगलवार को देह व्यापार की धारा भी बढ़ा दी गई। बताया जा रहा है कि दो साल बाद देह व्यापार का केस सामने आया है। ऐसे में अब आरोपियों को जमानत मिलना भी आसान नहीं होगा। इस बीच इस मामले में एक अन्य आरोपी रेशमा खान अब भी फरार है।
विज्ञापन

Trending Videos
उसकी लोकेशन प्रयागराज में मिली थी, लेकिन उसके बाद से उसका फोन बंद है। इस मामले में तीन किशोरियों ने केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने दो जनवरी को दर्ज कराया। इसके बाद दस जनवरी को शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने और 13 जनवरी को देवरिया की किशोरी ने केस दर्ज कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो केस में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या, निखिल सिंह और प्रियांशु आरोपी हैं, जबकि एक केस में अनिरुद्ध के जीजा का नाम भी है। पुलिस ने 14 जनवरी को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की छानबीन में पता चला कि आरोपी हुक्काबार की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहे थे।
पुलिस इस केस में बहुत जल्द चार्जशीट भी लगा सकती है। बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग में चल रहा था होटल व हुक्का बार जीडीए की जांच में पता चला है कि बिना नक्शा पास कराए ही शाहपुर स्थित बिल्डिंग में फ्लाई इन होटल व हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। इसके लिए नोटिस भी भेजा है, जवाब एक सप्ताह में मांगा गया है। इसके बाद बिल्डिंग को जीडीए सील कर सकता है।