{"_id":"68f54310cee56407ae04fb7b","slug":"gorakhpur-news-residential-area-will-also-be-developed-in-chakbhop-near-the-link-expressway-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1108418-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेस-वे के नजदीक चकभोप में भी विकसित होगा आवासीय क्षेत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेस-वे के नजदीक चकभोप में भी विकसित होगा आवासीय क्षेत्र
विज्ञापन

विज्ञापन
गीडा प्रशासन ने चकभोप के मास्टर प्लान में शामिल किया है इसे
करीब 35 एकड़ आवासीय और 100 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र होगा
गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने लिंक एक्सप्रेस-वे के नजदीक चकभोप, बरउर, सियर और सहजूपार गांव को औद्योगिक क्षेत्र में शामिल करते हुए नया मास्टर प्लान तैयार कराया है। इसमें लगभग 35 एकड़ क्षेत्र आवासीय और लगभग 100 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रस्तावित है।
लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गीडा की ओर से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। पेप्सिको की फैक्टरी यहां संचालित होने लगी है, वहीं कोका कोला को भी जमीन मिल गई है। कपिला कृषि उद्योग समेत कई और बड़ी फैक्टरियां इस इलाके में प्रस्तावित हैं। इसके अलावा प्लास्टिक पार्क भी इसी लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे है। ऐसे में इस इलाके में आवासीय क्षेत्र की जरूरत महसूस की जा रही है।
गीडा के अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे के आसपास भूमि की उपलब्धता और बेहतर कनेक्टिविटी इस क्षेत्र को औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त बनाती है। यह क्षेत्र गोरखपुर शहर से सुगमता से जुड़ा है और यहां आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही गीडा का लक्ष्य है कि भविष्य में इस क्षेत्र को स्मार्ट औद्योगिक और रेजिडेंशियल हब के रूप में विकसित किया जाए। इस परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर को भी इससे नई गति मिलने की उम्मीद है।
-- -
कोट
चकभोप, बरउर, सियर आदि गांवों को मिलाकर एक औद्योगिक कलस्टर प्रस्तावित है, जिसका मास्टर प्लान भी बनाया गया है। मास्टर प्लान पर आम लोगों की आपत्तियां ली गई हैं। अब उसमें जरूरी संशोधन के साथ स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
- अनुज मलिक, सीईओ, गीडा

Trending Videos
करीब 35 एकड़ आवासीय और 100 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र होगा
गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने लिंक एक्सप्रेस-वे के नजदीक चकभोप, बरउर, सियर और सहजूपार गांव को औद्योगिक क्षेत्र में शामिल करते हुए नया मास्टर प्लान तैयार कराया है। इसमें लगभग 35 एकड़ क्षेत्र आवासीय और लगभग 100 एकड़ भूमि औद्योगिक इकाइयों के लिए प्रस्तावित है।
लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गीडा की ओर से औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। पेप्सिको की फैक्टरी यहां संचालित होने लगी है, वहीं कोका कोला को भी जमीन मिल गई है। कपिला कृषि उद्योग समेत कई और बड़ी फैक्टरियां इस इलाके में प्रस्तावित हैं। इसके अलावा प्लास्टिक पार्क भी इसी लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे है। ऐसे में इस इलाके में आवासीय क्षेत्र की जरूरत महसूस की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गीडा के अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेस-वे के आसपास भूमि की उपलब्धता और बेहतर कनेक्टिविटी इस क्षेत्र को औद्योगिक विकास के लिए उपयुक्त बनाती है। यह क्षेत्र गोरखपुर शहर से सुगमता से जुड़ा है और यहां आधारभूत सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही गीडा का लक्ष्य है कि भविष्य में इस क्षेत्र को स्मार्ट औद्योगिक और रेजिडेंशियल हब के रूप में विकसित किया जाए। इस परियोजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर को भी इससे नई गति मिलने की उम्मीद है।
कोट
चकभोप, बरउर, सियर आदि गांवों को मिलाकर एक औद्योगिक कलस्टर प्रस्तावित है, जिसका मास्टर प्लान भी बनाया गया है। मास्टर प्लान पर आम लोगों की आपत्तियां ली गई हैं। अब उसमें जरूरी संशोधन के साथ स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
- अनुज मलिक, सीईओ, गीडा