{"_id":"6941bd617d5e74b9b70078cb","slug":"graduation-parade-343-recruits-pledged-to-serve-the-nation-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1167115-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीक्षांत परेड : 343 रिक्रूट्स ने राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीक्षांत परेड : 343 रिक्रूट्स ने राष्ट्र सेवा का लिया संकल्प
विज्ञापन
दीक्षांत परेड में कर्तव्य निष्ठा का शपथ लेते नवप्रशिक्षित रिक्रूट्स।
विज्ञापन
गोरखपुर। फर्टिलाइजर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के परेड मैदान में मंगलवार सुबह 28वें बैच कांस्टेबल (जीडी) का भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर 343 रिक्रूट ने राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि, आईजी प्रचालन एमआर नायक (मुख्यालय, एसएसबी, नई दिल्ली) ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसएसबी केवल नेपाल और भूटान की सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है। बल का दायित्व सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा, आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना भी है।
समारोह में जवानों ने हथियार संचालन, सीमा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, मानवाधिकार, कंप्यूटर, संचार, प्राथमिक चिकित्सा, खेल-कूद और योगाभ्यास जैसी गतिविधियों के डेमो प्रस्तुत किए। विशेष आउटडोर एक्सरसाइज के जरिए उन्हें सीमा क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों, मौसम और स्थानीय सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों से परिचित कराया गया। दीक्षांत समारोह में मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, डीआईजी रेंज डॉ. एस चन्नप्पा, ब्रिगेडियर परिमल भारती, डॉ. डीके मिश्रा और उपमहानिरीक्षक मुन्ना सिंह समेत आदि उपस्थित रहे। जवानों को भविष्य में साहस, संवेदनशीलता और संयम के साथ अपने दायित्व निभाने की सलाह दी गई।
Trending Videos
मुख्य अतिथि, आईजी प्रचालन एमआर नायक (मुख्यालय, एसएसबी, नई दिल्ली) ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसएसबी केवल नेपाल और भूटान की सीमाओं की रक्षा तक सीमित नहीं है। बल का दायित्व सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा, आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करना भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह में जवानों ने हथियार संचालन, सीमा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, मानवाधिकार, कंप्यूटर, संचार, प्राथमिक चिकित्सा, खेल-कूद और योगाभ्यास जैसी गतिविधियों के डेमो प्रस्तुत किए। विशेष आउटडोर एक्सरसाइज के जरिए उन्हें सीमा क्षेत्रों की वास्तविक चुनौतियों, मौसम और स्थानीय सामाजिक-सांस्कृतिक परिस्थितियों से परिचित कराया गया। दीक्षांत समारोह में मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, डीआईजी रेंज डॉ. एस चन्नप्पा, ब्रिगेडियर परिमल भारती, डॉ. डीके मिश्रा और उपमहानिरीक्षक मुन्ना सिंह समेत आदि उपस्थित रहे। जवानों को भविष्य में साहस, संवेदनशीलता और संयम के साथ अपने दायित्व निभाने की सलाह दी गई।
