{"_id":"69425866e1155c4118077618","slug":"in-gorakhpur-a-teacher-fed-up-with-harassment-committed-suicide-by-consuming-poison-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शिक्षिका ने की खुदकुशी: छेड़खानी से आजिज आ गई थी, आरोपी करते थे कमेंट- जहर खाकर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षिका ने की खुदकुशी: छेड़खानी से आजिज आ गई थी, आरोपी करते थे कमेंट- जहर खाकर दे दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:44 PM IST
सार
थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के एक गांव निवासी विजय यादव आए दिन उसपर कमेंट करता था। वह अभद्र टिप्पणी करता था जिससे वह तंग आ गई थी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्राइवेट विद्यालय की शिक्षिका ने छेड़खानी से तंग आकर बीते शनिवार को जहर खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिक्षिका के पड़ोस के गांव के ग्राम प्रधान रामकवल, विजय और उसके भाई पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार सुबह परिजनों ने युवती के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के एक गांव निवासी विजय यादव आए दिन उसपर कमेंट करता था। वह अभद्र टिप्पणी करता था जिससे वह तंग आ गई थी। मना करने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने 13 दिसंबर को जहर खा लिया।
हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां से प्रधान व उसके साथी उसे एक निजी अस्पताल लेकर चले गए, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवती के पिता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जहर खाने की सूचना देने पर आरोपी युवक के परिजन और ग्राम प्रधान ने अस्पताल में पहुंच कर गाली-गलौज की और प्राथमिकी दर्ज न कराने की धमकी दी। इसके बाद उनकी बेटी की मौत हो गई।
वहीं, आरोपी बनाए गए प्रधान रामकवल यादव का कहना है कि विजय उनके गांव का रहने वाला है। युवती के जहर खाने की सूचना मिलने पर वह उसके भाई और अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे थे, जहां युवती के परिजन और रिश्तेदारों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की।
स्थिति बिगड़ने पर वह बीच-बचाव कर गांव लौट आए और पुलिस को सूचना दी। इसके अगले दिन युवती की मौत हो गई। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
शाहपुर थाने की पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम
निजी अस्पताल में युवती की मौत के बाद सोमवार को हॉस्पिटल से बांसगांव थाने पर सूचना भेजी गई लेकिन वहां से पुलिस नहीं आई। इसके बाद शाहपुर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। शाम को शव परिजनों को सौंपा गया।
देर रात एसएसपी से फटकार के बाद बांसगांव पुलिस सक्रिय हुई और देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित कर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
मामले में परिजनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। युवती की मौत के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है: राजकरन नय्यर, एसएसपी
