{"_id":"69424a89feff65b9be082315","slug":"in-gorakhpur-the-income-tax-department-team-reached-hariom-nagar-to-conduct-an-investigation-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Income Tax Raid: फिर गोरखपुर के हरिओम नगर पहुंची टीम, 'टैंकर्स' निदेशक के गीडा फैक्ट्री पर भी छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Income Tax Raid: फिर गोरखपुर के हरिओम नगर पहुंची टीम, 'टैंकर्स' निदेशक के गीडा फैक्ट्री पर भी छापा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 17 Dec 2025 11:46 AM IST
सार
मंगलवार को शुरू हुई जांच में मिले तथ्यों के आधार पर जांच के दायरे के बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि टीम हरिओम नगर में दिलशाद अमहद के घर भी गई है। दिलशाद की इंडियन टैंकर्स नाम से गीड़ा सेक्टर 15 फैक्ट्री में भी टीमें गई हैं। टीम वहां भी गई है। देवरिया के बॉटलिंग प्वाइंट से मिले तथ्यों के आधार पर इस कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले भी आयकर विभाग की टीम हरिओम नगर जांच करने पहुंची थी।
विज्ञापन
जांच करती टीम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के हरिओम नगर में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। बताया जाता है कि मंगलवार को शुरू हुई जांच में मिले तथ्यों के आधार पर जांच के दायरे के बढ़ाया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, टीम हरिओम नगर में दिलशाद अमहद के घर गई है।
Trending Videos
दिलशाद की इंडियन टैंकर्स नाम से गीड़ा में फैक्ट्री है। टीम वहां भी गई है। देवरिया के बॉटलिंग प्वाइंट से मिले तथ्यों के आधार पर इस कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीमें जांच करती रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों की मानें तो 30 से ज्यादा गाड़ियों से आईं टीमों को एक साथ गोरखपुर से अलग-अलग जगहों के लिए रवाना किया गया। यह भी पता चला है कि इन सारे प्रतिष्ठानों का बैलेंस शीट भी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट देखते हैं, लिहाजा आयकर विभाग के रडार पर वह भी आ गए हैं।
गोरखपुर में सभी जगहों पर वाराणसी, लखनऊ और मुरादाबाद की टीमों ने कार्रवाई की है, जबकि देवरिया के उसरा बाजार इंडस्ट्रियल एस्टेट में शराब बनाने वाली फैक्टरी फॉरएवर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड पर सीतापुर से पांच गाड़ियों से आए अफसरों ने जांच-पड़ताल की।
