{"_id":"697a655bc31ce7846f084d0e","slug":"hammer-ball-founder-cup-2026-competition-inaugurated-today-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1211314-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: हैमर बॉल फाउंडर कप-2026 प्रतियोगिता का उद्घाटन आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: हैमर बॉल फाउंडर कप-2026 प्रतियोगिता का उद्घाटन आज
विज्ञापन
विज्ञापन
- नेपाल और श्रीलंका के साथ देश की 24 टीमें करेंगी प्रतियोगिता में प्रतिभाग
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। क्रीड़ा भारती और एशियाई हैमर बॉल एसोसिएशन की ओर से प्रथम अंतरराष्ट्रीय हैमर बॉल फाउंडर कप-2026 प्रतियोगिता 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच में प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड मुगलाहा में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में नेपाल और श्रीलंका के साथ उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के साथ 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में लीग कम नॉकआउट तर्ज पर खेली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए आयोजित सचिव व सदस्य एशियाई हैमर बॉल एसोसिएशन आशीष कुमार जायसवाल ने बताया कि हैमर बाल एक भारतीय पारंपरिक खेल है जो दुनिया के 16 देशों में खेला जाता है। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 350 खिलाड़ी पहुंचेंगे। बताया कि आयोजन में सचिव वर्ल्ड हैमर बॉल मनीष श्रीवास्तव, जोगिंदर देव आर्य, दीपक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, कपिल आदि का सहयोग मिलेगा। ब्यूरो
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। क्रीड़ा भारती और एशियाई हैमर बॉल एसोसिएशन की ओर से प्रथम अंतरराष्ट्रीय हैमर बॉल फाउंडर कप-2026 प्रतियोगिता 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच में प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड मुगलाहा में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में नेपाल और श्रीलंका के साथ उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के साथ 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में लीग कम नॉकआउट तर्ज पर खेली जाएगी।
यह जानकारी देते हुए आयोजित सचिव व सदस्य एशियाई हैमर बॉल एसोसिएशन आशीष कुमार जायसवाल ने बताया कि हैमर बाल एक भारतीय पारंपरिक खेल है जो दुनिया के 16 देशों में खेला जाता है। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 350 खिलाड़ी पहुंचेंगे। बताया कि आयोजन में सचिव वर्ल्ड हैमर बॉल मनीष श्रीवास्तव, जोगिंदर देव आर्य, दीपक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, कपिल आदि का सहयोग मिलेगा। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
