{"_id":"697a663a44f9fcf2d603a23c","slug":"rana-cricket-club-and-ashish-nehra-academy-registered-victory-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1211252-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: राणा क्रिकेट क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी ने दर्ज की जीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: राणा क्रिकेट क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी ने दर्ज की जीत
विज्ञापन
सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इंटर क्लब क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में बुध
विज्ञापन
- इंटर क्लब क्रिकेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबले
- अनूप कुशवाहा और अमन मोदनवाल बने मैन ऑफ द मैच
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर क्लब क्रिकेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें राणा क्रिकेट क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी की टीम ने जीत दर्ज करते हुए आगे की राह बनाई।
एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग-बी डिवीजन के लीग मुकाबले में राणा क्रिकेट क्लब ने बीएमटी क्रिकेट अकादमी (सी) को आठ विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीएमटी क्रिकेट अकादमी (सी) की शुरुआत बेहद खराब रही। नियमित अंतराल पर टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज करण ने 15 और अखिल कुमार ने 17 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
राणा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में धीरज निषाद और अनूप कुशवाहा सबसे सफल रहे। धीरज निषाद ने 3.3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अनूप कुशवाहा ने 6 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। बीएमटी की पूरी टीम 82 रन पर सिमट गई।
83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राणा क्रिकेट क्लब की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 15.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए मैच को जीत लिया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज गोलू गुप्ता ने 35, प्रिंस कुशवाहा ने 21 और अमन यादव ने 11 रनों की पारी खेली। राणा क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर अनूप कुशवाहा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए-डिवीजन के मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने नसीम शाह क्रिकेट एकेडमी सरताज को एकतरफा मुकाबले में 154 रनों से हरा दिया। 40 ओवर के इस मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नसीम शाह क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमन मोदनवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अमन मोदनवाल ने शानदार अर्द्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
- अनूप कुशवाहा और अमन मोदनवाल बने मैन ऑफ द मैच
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर क्लब क्रिकेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इसमें राणा क्रिकेट क्लब और आशीष नेहरा एकेडमी की टीम ने जीत दर्ज करते हुए आगे की राह बनाई।
एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग-बी डिवीजन के लीग मुकाबले में राणा क्रिकेट क्लब ने बीएमटी क्रिकेट अकादमी (सी) को आठ विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीएमटी क्रिकेट अकादमी (सी) की शुरुआत बेहद खराब रही। नियमित अंतराल पर टीम के खिलाड़ी आउट होते रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज करण ने 15 और अखिल कुमार ने 17 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
राणा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में धीरज निषाद और अनूप कुशवाहा सबसे सफल रहे। धीरज निषाद ने 3.3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अनूप कुशवाहा ने 6 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। बीएमटी की पूरी टीम 82 रन पर सिमट गई।
83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राणा क्रिकेट क्लब की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 15.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त करते हुए मैच को जीत लिया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज गोलू गुप्ता ने 35, प्रिंस कुशवाहा ने 21 और अमन यादव ने 11 रनों की पारी खेली। राणा क्रिकेट क्लब के ऑलराउंडर अनूप कुशवाहा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए-डिवीजन के मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने नसीम शाह क्रिकेट एकेडमी सरताज को एकतरफा मुकाबले में 154 रनों से हरा दिया। 40 ओवर के इस मुकाबले में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में नसीम शाह क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमन मोदनवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अमन मोदनवाल ने शानदार अर्द्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
