{"_id":"697b2279f0ee534445031e24","slug":"police-crackdown-on-spa-centers-in-gorakhpur-33-centers-seized-outpost-in-charge-to-monitor-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"चौकी प्रभारी करेंगे निगरानी: शहर में 33 से अधिक स्पा सेंटर कराए गए बंद, अब जिलेभर में अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चौकी प्रभारी करेंगे निगरानी: शहर में 33 से अधिक स्पा सेंटर कराए गए बंद, अब जिलेभर में अभियान
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
उधर, बड़हलगंज में भी होटल मालिकों के साथ पुलिस ने बैठक कर नियमों के पालन की चेतावनी दी। दरअसल, गोरखनाथ इलाके की 13 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये शाहपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक किशोर से हो गई थी। उसके कहने पर किशोरी ने एक जनवरी को घर छोड़ दिया।
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
विस्तार
गोरखनाथ इलाके में स्थित घर से दोस्त के बुलाने पर निकली किशोरी से होटल में बंधक बनाकर दुष्कर्म व स्पा सेंटर में बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस की टीम ने बुधवार को अभियान चलाते हुए शहर के 33 से अधिक सेंटर को लाइसेंस न होने के आधार पर बंद करा दिया। अब इसकी नियमित निगरानी भी पुलिस (संबंधित क्षेत्र के चौकी इंचार्ज) करेगी। अब इस अभियान को जिलेभर में चलाने का फैसला लिया गया है।
उधर, बड़हलगंज में भी होटल मालिकों के साथ पुलिस ने बैठक कर नियमों के पालन की चेतावनी दी। दरअसल, गोरखनाथ इलाके की 13 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये शाहपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक किशोर से हो गई थी।
Trending Videos
उधर, बड़हलगंज में भी होटल मालिकों के साथ पुलिस ने बैठक कर नियमों के पालन की चेतावनी दी। दरअसल, गोरखनाथ इलाके की 13 वर्षीय किशोरी की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये शाहपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक किशोर से हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके कहने पर किशोरी ने एक जनवरी को घर छोड़ दिया। दोस्त के साथ निकली किशोरी गीडा के नौसड़ इलाके में होटल में गई, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शहर के कई स्पा सेंटर में रहने के बाद उसे बड़हलगंज भेज दिया गया।
मामले की जानकारी के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर गोरखनाथ रहे शशिभूषण राय समेत छह पुलिस वालों को निलंबित भी कर दिया गया।
मामले की जानकारी के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लापरवाही पाए जाने पर इंस्पेक्टर गोरखनाथ रहे शशिभूषण राय समेत छह पुलिस वालों को निलंबित भी कर दिया गया।
अब पुलिस ने स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के 33 से अधिक सेंटरों को बंद कराया है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इधर, कई जगहों पर पुलिस को अनैतिक गतिविधि की भी जानकारी मिली है। इसी आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
संबंधित चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे नियमित निगरानी करें और किसी भी हालत में अनैतिक काम न होने दें। उधर, बड़हलगंज में होटल संचालकों के साथ थाना प्रभारी सुनील राय ने बैठक की। उन्हें रजिस्टर संबंधित सभी नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने साफ किया कि पुलिस की मंशा किसी को परेशान नहीं करना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित करना है।
संबंधित चौकी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे नियमित निगरानी करें और किसी भी हालत में अनैतिक काम न होने दें। उधर, बड़हलगंज में होटल संचालकों के साथ थाना प्रभारी सुनील राय ने बैठक की। उन्हें रजिस्टर संबंधित सभी नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने साफ किया कि पुलिस की मंशा किसी को परेशान नहीं करना नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षित करना है।
चार और आरोपी सामने आए, तलाश तेज
गोरखनाथ थाने में किशोरी के बयान के आधार पर चार और आरोपी के नाम सामने आए हैं। यह सभी होटल और स्पा सेंटर से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों और उनके सगे संबंधियों के घरों पर तलाशी तेज कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल भागे हुए हैं। आरोपियों और उनके परिजनों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है ताकि उनकी लोकेशन पता चल सके।
पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। स्पा सेंटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
गोरखनाथ थाने में किशोरी के बयान के आधार पर चार और आरोपी के नाम सामने आए हैं। यह सभी होटल और स्पा सेंटर से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके ठिकानों और उनके सगे संबंधियों के घरों पर तलाशी तेज कर दी है। सभी आरोपी फिलहाल भागे हुए हैं। आरोपियों और उनके परिजनों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है ताकि उनकी लोकेशन पता चल सके।
पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। स्पा सेंटरों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
