सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Land purchase and sale in 12 villages has been banned in view of the Gorakhpur-Siliguri Expressway.

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे:12 गांवों की जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक, 69.57 हेक्टेयर जमीन का होगा 3D सर्वे

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: रोहित सिंह Updated Thu, 29 Jan 2026 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार

विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी हिमांशु वर्मा ने तहसील सदर के उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय को पत्र जारी करके संबंधित गाटा की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे के भूमि अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने तक जमीन क्रय-विक्रय नहीं होगा। इसमें निजी कृषि भूमि, सरकारी चकमार्ग, नाली, रास्ता, नवीन परती के साथ ही नदी के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। 

Land purchase and sale in 12 villages has been banned in view of the Gorakhpur-Siliguri Expressway.
जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक( सांकेतिक)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर अब जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब 519 किमी लंबाई में बनने वाला यह एक्सप्रेसवे यूपी, बिहार और बंगाल को जोड़ेगा। आठ किमी हिस्सा गोरखपुर में पड़ेगा। इसके लिए 12 गांवों में 69.57 हेक्टेयर भूमि की खरीद-बिक्री पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।
Trending Videos


गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे यूपी में कुशीनगर के हाटा, कसया, तमकुहीराज तहसील होते हुए जाएगी। सर्वे कराकर एलाइनमेंट का काम पूरा हो चुका है। इसी क्रम में गोरखपुर में आठ किमी लंबाई में कुल 12 गांवों की जमीनें आ रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


जगदीशपुर जंगल कौड़िया बाईपास के करमहा से गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे शुरू होगी। इसे देखते हुए जमीनों की रजिस्ट्री न होने पाए, इसके लिए निबंधन कार्यालय में भी 577 गाटा नंबर की जमीनों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही रजिस्ट्री की अनुमति दी जाएगी।

विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी हिमांशु वर्मा ने तहसील सदर के उप निबंधक प्रथम एवं द्वितीय को पत्र जारी करके संबंधित गाटा की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि एक्सप्रेसवे के भूमि अर्जन की प्रक्रिया पूरी होने तक जमीन क्रय-विक्रय नहीं होगा।

इसमें निजी कृषि भूमि, सरकारी चकमार्ग, नाली, रास्ता, नवीन परती के साथ ही नदी के कुछ हिस्से भी शामिल हैं। प्रशासन थ्री डी सर्वे कराकर पहले जमीनों का अधिग्रहण करेगा, उसके बाद एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होगा।
इस संबंध में एआईजी स्टांप संजय दुबे ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए राजस्व गांवाें के गाटा नंबर सहित रकबा की सूची मिली है। इसकी रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के एलाइनमेंट के तहत आए 12 राजस्व गांवों में संबंधित गाटा संख्या की जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। वर्तमान में जमीन का क्रय-विकय नहीं होगा। भूमि अर्जन में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इसका मुआवजा दिया जाएगा: हिमांशु वर्मा, एसएलओ, गोरखपुर

इन गांवों की जमीनें अधिग्रहित होंगी
 
गांव        भूमि (हे. में)
करमहा तप्पा पतरा 5.4402
महराजी तप्पा पतरा 7.9063
सोनवे गोनाराहा   4.6814
अगया तप्पा पतरा         8.4705
मटिहनिया सुमाली     4.3276
उस्का       2.2417
नैयापार खुर्द      5.4738
भरपुरवा           7.1609
 
महुअवां खुर्द   4.01510
       
राउतपार तप्पा केवटली 10.55711
हेमछापर 5.01312
लुहसी  4.284
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed