{"_id":"6151a4db8ebc3efb557da179","slug":"hanumanji-quick-to-please-by-doing-measures-on-tuesday","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tuesday: मंगलवार को इन उपायों को करने से हनुमानजी होते हैं प्रसन्न, भक्तों के बना देते हैं सभी बिगड़े काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tuesday: मंगलवार को इन उपायों को करने से हनुमानजी होते हैं प्रसन्न, भक्तों के बना देते हैं सभी बिगड़े काम
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 28 Sep 2021 09:20 AM IST
सार
मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए।
विज्ञापन
हनुमान जी। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानजी को मंगलवार का देव माना जाता है। मंगलवार को हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु कुछ खास उपाय कर सभी कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं। पंडित अवधेश मिश्रा के अनुसार, आइए जानते हैं कि मंगलवार को कौन सा उपाय करने से महावीर जल्दी प्रसन्न होते हैं।
Trending Videos
मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए। इन 11 पत्तों पर स्वच्छ जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं। इस माला को किसी भी हनुमानजी के मंदिर जाकर अर्पित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार के दिन अगर लाल रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें, किसी गरीब मजदूर को भोजन कराएं और भगवान राम के मंदिर में जाएं। हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें। अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर में जाएं। एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है।