सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Jal Nigam broke 41 roads to deliver water from house to house in Gorakhpur

Gorakhpur News: गोरखपुर में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम तोड़ दीं 41 सड़कें, मांगा गया हर्जाना

संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 17 Mar 2023 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रवीण कुमार ने शिकायती पत्र में लिखा है कि बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र या अनुमति लिए जल निगम ने सड़कों व पटरियों को क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइन बिछा दिया है। इससे सड़कें खराब हो गई हैं। उन रास्तों से वाहनों का आना जाना मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Jal Nigam broke 41 roads to deliver water from house to house in Gorakhpur
जल निगम द्वारा खोदी जा रही पीडब्ल्यूडी की सड़कें इन्हीं गड्ढों में डाली जा रही है जल निगम की पाइप। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

नल से जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल निगम लोक निर्माण विभाग की सड़कों को तोड़ रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने चेतावनी दी है। कहा है कि बिना एनओसी व क्षतिपूर्ति दिए सड़कों को तोड़ा जा रहा है। यदि तत्काल क्षतिपूर्ति नहीं दी गई, तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं अरविंद कुमार एवं प्रवीण कुमार ने अधिशासी अभियंता जल निगम दशम खंड को पत्र लिखा है। अरविंद कुमार ने लिखा है कि विकास खंड जंगल कौड़िया, भरोहिया, व कैंपियरगंज के अंतर्गत पड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्गों पर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए, बिना क्षतिपूर्ति की धनराशि जमा किए सड़क एवं पटरी पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इससे नव निर्मित एवं अनुरक्षित मार्ग क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इस कार्य में उनके डिविजन की 41 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें: नकहा-बरगदवा ओवरब्रिज पर फर्राटे का था इंतजार, मिला जाम और धूल का गुबार

प्रवीण कुमार ने शिकायती पत्र में लिखा है कि बिना अनापत्ति प्रमाण-पत्र या अनुमति लिए जल निगम ने सड़कों व पटरियों को क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइन बिछा दिया है। इससे सड़कें खराब हो गई हैं। उन रास्तों से वाहनों का आना जाना मुश्किल हो गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उच्चाधिकारियों ने भी इस प्रकरण में रोष प्रकट किया है। निर्माण खंड-3 के अधिशासी अभियंता ने लगभग दो करोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग की है। न देने पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

इस मामले में जल निगम के अधिशासी अभियंता अखिलानंद का कहना है कि पानी की पाइप डालने के लिए जो सड़क तोड़ी गई हैं, उसे जल निगम ही बनवाएगा। अभी कुछ स्थानों पर सीसी रोड पर कार्य कराया गया है। तारकोल की सड़क पर कार्य नहीं हुआ है। पहली प्राथमिकता लोगों के घर तक पानी पहुंचाना है। यह कार्य होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed