दोस्तों के साथ पोखरे में नहाने गया था किशोर, नहीं पता था ऐसे मिलेगी मौत

संतकबीरनगर जिले में सोमवार को बखिरा क्षेत्र के नेतारी कला गांव निवासी एक किशोर की स्नान करते दौरान पोखरे में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को ढूंढवा कर बाहर निकलवाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के नेतारी कला निवासी 16 वर्षीय सादिक अली पुत्र तबारक हुसेन सोमवार को अपने साथियों के साथ सांथा-बांसी मार्ग पर बने अपने घर के बगल में स्थित पोखरे में स्नान कर रहा था। उसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
किशोर को डूबता देखकर स्नान करने गए अन्य साथियों ने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने पोखरे में डूबे किशोर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सूचना पर सीओ गयादत्त मिश्र और प्रभारी एसओ धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को ढूंढवाया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर शव ढूंढ कर बाहर निकाले। प्रभारी एसओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर बेटे की मौत से परिजन गमगीन थे।