{"_id":"652f8ab7fccccb116a0aa556","slug":"miscreants-looted-car-driver-by-tying-his-hands-and-legs-2023-10-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कार चालक का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कार चालक का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 18 Oct 2023 01:05 PM IST
सार
थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को दूसरे थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। यहां केवल उनकी गाड़ी फंसी, जिसके बाद वह फरार हो गए। तहरीर नहीं मिली है। गोरखपुर पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर से महराजगंज के लिए कार बुक कराकर आए बदमाश, चालक को कार के अंदर हाथ पैर बांधकर सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल, 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए। फरेंदा शहर के पास कंहरिया निर्माणाधीन पुल के पास कार फंस गई थी। फरेंदा पुलिस का कहना है कि मामला गोरखपुर से जुड़ा है, स्थानीय थाने में कोई तहरीर भी नहीं मिली है।
Trending Videos
गोरखपुर क्षेत्र के बेतियाहाता निवासी उद्देश्य गुप्ता के पास कार है, जिसे वह बुक कर चलाते हैं। मंगलवार को फरेंदा क्षेत्र के महराजगंज मार्ग पर कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास कार में एक युवक हाथ पैर बंधे हालत में सुबह टहलने गए लोगों ने देखकर तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हाथ पैर खोले और पूछताछ की, तो उद्देश्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात एक कर्मचारी के माध्यम से चार लोग आए और किसी को बीमार होने की बात बताते हुए गाड़ी बुक कर महराजगंज चलने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक व्यक्ति आगे बैठा व तीन लोग पीछे बैठ गए। महराजगंज के पास रास्ते में ही हाथ पैर बांधकर गाड़ी में बिठा दिया। उसमें से एक व्यक्ति कार चलाते हुए निचलौल की तरफ जाने लगा। रास्ते में पेड़ गिरा होने के कारण गाड़ी फरेंदा की तरफ मोड़ दी। फरेंदा में कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर रास्ता पता न होने के कारण कार फंस गई। इसके बाद चारों बदमाशों ने चाकू व असलहा दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी , घड़ी, मोबाइल व 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए।
गाड़ी में जान से मारकर फेंकने की बात कह रहे थे बदमाश
कार चालक उद्देश्य गुप्ता घटना के बारे में बताते हुए सहम जा रहा था। उसने बताया कि हाथ पैर बांधने के बाद चारों आपस में जान से मारने व लाश जंगल में ठिकाने लगाने की बात कर रहे थे। इससे वह बेहद डरा हुआ था। अगर गाड़ी नहीं फंसती तो पता नहीं क्या होता।
गोरखपुर पुलिस कार्रवाई करेगी
घटना के बारे में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को दूसरे थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। यहां केवल उनकी गाड़ी फंसी, जिसके बाद वह फरार हो गए। तहरीर नहीं मिली है। गोरखपुर पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई करेगी।
गोरखपुर पुलिस कार्रवाई करेगी
घटना के बारे में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को दूसरे थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। यहां केवल उनकी गाड़ी फंसी, जिसके बाद वह फरार हो गए। तहरीर नहीं मिली है। गोरखपुर पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई करेगी।