सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   miscreants looted car driver by tying his hands and legs

Gorakhpur News: कार चालक का हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने की लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज। Published by: vivek shukla Updated Wed, 18 Oct 2023 01:05 PM IST
सार

थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को दूसरे थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। यहां केवल उनकी गाड़ी फंसी, जिसके बाद वह फरार हो गए। तहरीर नहीं मिली है। गोरखपुर पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई करेगी।

विज्ञापन
miscreants looted car driver by tying his hands and legs
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर से महराजगंज के लिए कार बुक कराकर आए बदमाश, चालक को कार के अंदर हाथ पैर बांधकर सोने की चेन, अंगूठी, घड़ी, मोबाइल, 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए। फरेंदा शहर के पास कंहरिया निर्माणाधीन पुल के पास कार फंस गई थी। फरेंदा पुलिस का कहना है कि मामला गोरखपुर से जुड़ा है, स्थानीय थाने में कोई तहरीर भी नहीं मिली है।

Trending Videos


गोरखपुर क्षेत्र के बेतियाहाता निवासी उद्देश्य गुप्ता के पास कार है, जिसे वह बुक कर चलाते हैं। मंगलवार को फरेंदा क्षेत्र के महराजगंज मार्ग पर कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास कार में एक युवक हाथ पैर बंधे हालत में सुबह टहलने गए लोगों ने देखकर तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हाथ पैर खोले और पूछताछ की, तो उद्देश्य गुप्ता ने बताया कि सोमवार रात एक कर्मचारी के माध्यम से चार लोग आए और किसी को बीमार होने की बात बताते हुए गाड़ी बुक कर महराजगंज चलने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक व्यक्ति आगे बैठा व तीन लोग पीछे बैठ गए। महराजगंज के पास रास्ते में ही हाथ पैर बांधकर गाड़ी में बिठा दिया। उसमें से एक व्यक्ति कार चलाते हुए निचलौल की तरफ जाने लगा। रास्ते में पेड़ गिरा होने के कारण गाड़ी फरेंदा की तरफ मोड़ दी। फरेंदा में कम्हरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल पर रास्ता पता न होने के कारण कार फंस गई। इसके बाद चारों बदमाशों ने चाकू व असलहा दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी , घड़ी, मोबाइल व 3500 रुपये लूट कर फरार हो गए।
 

गाड़ी में जान से मारकर फेंकने की बात कह रहे थे बदमाश

कार चालक उद्देश्य गुप्ता घटना के बारे में बताते हुए सहम जा रहा था। उसने बताया कि हाथ पैर बांधने के बाद चारों आपस में जान से मारने व लाश जंगल में ठिकाने लगाने की बात कर रहे थे। इससे वह बेहद डरा हुआ था। अगर गाड़ी नहीं फंसती तो पता नहीं क्या होता।

गोरखपुर पुलिस कार्रवाई करेगी
घटना के बारे में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को दूसरे थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है। यहां केवल उनकी गाड़ी फंसी, जिसके बाद वह फरार हो गए। तहरीर नहीं मिली है। गोरखपुर पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई करेगी।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed