{"_id":"645b5b7fddff7b278a004c40","slug":"monitoring-cell-in-charge-lined-up-for-making-objectionable-remarks-on-caste-expert-2023-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: जाति विशेषज्ञ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मानीटरिंग सेल प्रभारी लाइनहाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: जाति विशेषज्ञ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मानीटरिंग सेल प्रभारी लाइनहाजिर
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 10 May 2023 02:23 PM IST
सार
प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आरोपी निरीक्षक को लाइनहाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
पुलिस ग्रुप में वायरल किया गया आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
एक जाति विशेषज्ञ पर आपत्तिजनक टिप्पणी को फारवर्ड करने के आरोप में मानीटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद जैसल को लाइनहाजिर कर दिया गया। प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने विभागीय जांच का भी आदेश दिया है। उधर, सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट को वायरल हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कोर्ट मुहर्रिर का एक ग्रुप बना है। इसमें मानीटरिंग सेल के प्रभारी के रूप में निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद जैसल को जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को एक जाति विशेष पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को इन्होंने पुलिस के इसी ग्रुप में फारवर्ड कर दिया। ग्रुप में संदेश आते ही तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और फिर सोशल मीडिया पर भी निरीक्षक के पोस्ट को वायरल कर दिया गया।
प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आरोपी निरीक्षक को लाइनहाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कोर्ट मुहर्रिर का एक ग्रुप बना है। इसमें मानीटरिंग सेल के प्रभारी के रूप में निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद जैसल को जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को एक जाति विशेष पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को इन्होंने पुलिस के इसी ग्रुप में फारवर्ड कर दिया। ग्रुप में संदेश आते ही तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और फिर सोशल मीडिया पर भी निरीक्षक के पोस्ट को वायरल कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर आरोपी निरीक्षक को लाइनहाजिर कर विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।