सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Now there are 30.20 lakh voters in Gorakshanagari, 6.45 lakh names will be removed from the list.

SIR in Gorakhpur: अब 30.20 लाख नए मतदाता, पहले थे 36.66 लाख- 6.45 लाख नाम सूची से हटेंगे

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Wed, 07 Jan 2026 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार

डीएम ने बताया कि एसआईआर में एक बूथ पर 1200 मतदाता से अधिक नहीं होंगे। इस मानक को पूरा करने में जिले में 368 बूथ बढ़ गए हैं। अब बूथों की संख्या 4047 हो गई है, जबकि पहले 3679 बूथ ही थे। इसी तरह 13 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में सबसे ज्यादा चिल्लूपार में 50, जबकि सबसे कम कैंपियरगंज में आठ बूथ बढ़ाए गए हैं। अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2078 हो गई है। नए बूथों पर नए बीएलओ एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्य करेंगे।

Now there are 30.20 lakh voters in Gorakshanagari, 6.45 lakh names will be removed from the list.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एसआईआर की जानकारी देते डीएम दीपक मीणा. - फोटो : स्त्रोत-सूचना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार को अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। जिले में 6,45, 425 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जबकि 3,22,468 की मैपिंग नहीं हुई है। कुल मतदाताओं की संख्या अब 30,20,908 है। अब एक माह तक दावों-आपत्तियों का दौर चलेगा। इस दौरान प्राप्त आवेदनों की जांच करके सुधार किए जाएंगे।

Trending Videos


डीएम दीपक मीणा ने पर्यटन भवन स्थित कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में एसआईआर की अगली प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि छह फरवरी तक दावों-आपत्तियों को प्राप्त किया जाएगा, जबकि 27 फरवरी तक सुनवाई और सत्यापन करके संशोधित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद अंतिम मतदाता सूची छह मार्च को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ बूथों पर बैठेंगे और घर-घर जाकर बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देकर दस्तावेज मांगेंगे। अलग-अलग उम्र के अनुसार मतदाताओं को स्वयं के साथ माता-पिता या दोनों में किसी एक के दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

दावों-आपत्तियों में मतदाता अपने नाम के कटने, अपात्र के सूची शामिल होने के साथ नाम या पते में सुधार के आवेदन दिए जाएंगे। नए नाम जोड़ने के लिए फाॅर्म-6, संशोधन के लिए फाॅर्म-8 या सात भर सकते हैं। इन सभी फाॅर्म के साथ एसआईआर का घोषणा पत्र भी भरना है, इसकी अंतिम तारीख छह फरवरी है।

अनंतिम मतदाता सूची के अनुसार जिले में 16,69,629 पुरुष और 13,51,082 महिला मतदाता हैं। अन्य श्रेणी में 197 मतदाता हैं। सभी बीएलओ को मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है।

जिले में बढ़ गए 13 मतदान केंद्र और 368 बूथ
डीएम ने बताया कि एसआईआर में एक बूथ पर 1200 मतदाता से अधिक नहीं होंगे। इस मानक को पूरा करने में जिले में 368 बूथ बढ़ गए हैं। अब बूथों की संख्या 4047 हो गई है, जबकि पहले 3679 बूथ ही थे। इसी तरह 13 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिले में सबसे ज्यादा चिल्लूपार में 50, जबकि सबसे कम कैंपियरगंज में आठ बूथ बढ़ाए गए हैं। अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2078 हो गई है। नए बूथों पर नए बीएलओ एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्य करेंगे।

17.61 प्रतिशत मतदाताओं के नाम कटेंगे
मतदाता सूची के अनुसार, 17.61 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। इनमें 1,32,970 मृतक मतदाता, 1,05,411 मतदाता जो ट्रेस नहीं हो पाए और 3,20,218 मतदाता स्थायी रूप से कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। इनके नाम सूची से अब हटा दिए जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या
 
विधानसभा पुरुष महिला अन्य मतदाता
कैम्पियरगंज 179083 145078 24 324185
पिपराइच 194816 157687 33 352536
गोरखपुर शहर 223399 195290 51 418740
गोरखपुर ग्रामीण 195085 163967 18 359070
सहजनवां 179490 142589 12 322091
खजनी (अजा) 162843 129803 11 295717
चौरीचौरा 162843 129803 29 292675
बासगांव (अजा) 166388 129318 11 295717
चिल्लूपार 196479 155401 06 351886
योग 16,69,629 13,51,082 197 30,20,908


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed